बनबसा: शहरी विकास विभाग के संयुक्त सचिव सुनील सिंह नगर पंचायत बनबसा के दौरे पर पहुंचे,संयुक्त सचिव सिंह ने नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न प्रस्तावित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

संयुक्त सचिव ने नगर पंचायत द्वारा एन.एच. के दोनों ओर लगाये गये सजावटी गमलों को देख नगर पंचायत बनबसा के कार्यों की करी सराहना

बनबसा (चम्पावत)– शहरी विकास विभाग के संयुक्त सचिव सुनील सिंह नें नगर पंचायत बनबसा द्वारा किये जाने वाले विभिन्न प्रस्तावित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंनें मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत नगर पंचायत बनबसा क्षेत्रान्तर्गत अर्बन फॉरेस्ट, नगर क्षेत्रान्तर्गत लीगैसी वेस्ट का निस्तारण, मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज परिसर में पार्क निर्माण, मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत नगर पंचायत बनबसा क्षेत्रान्तर्गत वेन्डिंग जोन निर्माण और राजकीय पशु चिकित्सालय बनबसा के परिसर में ए.वी.सी. सेन्टर के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

अधिशाषी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी नें बताया संयुक्त सचिव द्वारा सबसे पहले नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। उसके पश्चात प्रस्तावित अर्बन फॉरेस्ट की जगह का निरीक्षण करते हुऐ उक्त स्थल पर अत्यधिक गहरे गढ्ढे होने के कारण समीप की अन्य भूमि पर अर्बन फॉरेस्ट बनाये जाने हेतु पूर्व तैयार डी.पी.आर. में संशोधन कर निर्धारित मानकों के अनुरूप बनाये जाने एवं अतिशीघ्र शासन को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये. तथा लीगैसी वेस्ट निस्तारण हेतु यथाशीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बनबसा में जगह को उपयुक्त पाते हुऐ पार्क में बालिकाओं के शारीरिक क्रिया-कलाप हेतु उचित उपकरण स्थापित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

नगर में वेन्डिंग जोन हेतु नगर पंचायत द्वारा चयनित स्थल को संयुक्त सचिव द्वारा उचित पाया गया तथा निर्देशित किया गया कि उक्त स्थल पर अस्थाई वेन्डिंग जोन निर्धारित मानकों के अनुसार बनाया जाये। नगर के राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में ए.बी.सी. सेन्टर बनाये जाने हेतु डी.पी.आर. यथारीघ्र तैयार कर शासन को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। संयुक्त सचिव नें नगर पंचायत बनबसा द्वारा एन.एच. के दोनों ओर लगाये गये सजावटी गमलों को देख कर नगर पंचायत बनबसा के कार्यों की सराहना की। निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव के साथ नगर पंचायत बनबसा के अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र बुढलाकोटी एवं अवर अभियन्ता भगवान सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles