खटीमा के पचौरिया निवासी विवाहिता नीतू राणा की हत्या मामले में नही मिल रहा पीड़ित परिवार को न्याय,पीड़ित परिवार ने नीतू के पति व परिजनों पर हत्या का आरोप लगा प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- खटीमा तहसील क्षेत्र के पचौरिया ग्राम निवासी जनजाति समाज की विवाहिता नीतू राणा की 25 व 26 जुलाई के दरम्यान उसके पति परिजनों के द्वारा मिलकर हत्या करने का आरोप लगा खटीमा तहसील व खटीमा कोतवाली का घेराव कर नीतू राणा के परिजनों व मंगल दल की महिला कार्यकर्ताओ ने जोरदार प्रदर्शन कर नीतू राणा की हत्या का खुलासा कर आरोपी पति को सजा दिलवाए जाने की मांग की है।वही इस दौरान प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने एसडीएम खटीमा को ज्ञापन सौंप न्याय की मांग भी की।

फाइल फोटो नीतू राणा

प्रदर्शनकारियो परिजन व ग्रामीणों के अनुसार खटीमा के पचौरिया निवासी नीतू राणा की शादी 4 फरवरी 2021 को मुडेली निवासी विनीत राणा से हुई थी।शादी के कुछ समय बाद ही नीतू का दहेज को लेकर उसके पति व उसके परिवार वालो के द्वारा उत्पीड़न किया जाता रहा है।वही नीतू राणा जहां हरिद्वार स्थित डेनसो कम्पनी में कार्यरत थी वही कोतवाली ज्वालापुर के अंतर्गत किराए पर रहती थी।23 जुलाई को उसका पति विनीत जहां हरिद्वार नीतू के कमरे में राशन पहुँचाने गया था।वही 24 को उसके पति के द्वारा नीतू को शिवरात्रि पर देहरादून घुमाया था।वही 25 व 26 के मध्य विनीत ने नीतू के कमरे में उसके साथ मारपीट करी।साथ ही अपने रिश्तेदारों के साथ मिल उसकी हत्या कर दी।हालांकि 25 की रात को नीतू का डेढ़ बजे फोन कॉल अपनी छोटी बहन महिमा को आया था लेकिन नीद में होने के कारण महिमा वह फोन नही उठा पाई तभी से नीतू राणा लापता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर पोस्ट पर एस.एस.बी. अधिकारियों व जवानों से की भेंट, सीएम ने लिया सीमा सुरक्षा का जायजा

वही नीतू के परिजनों के अनुसार नीतू का पति विनीत शराब के नशे में उनके खटीमा पचौरिया स्थित घर आया साथ ही नीतू के कही चली गई है कह कर चला गया।इस पूरे मामले में ज्वालापुर कोतवाली हरिद्वार द्वारा पीड़ित परिजनों के अनुसार मदद नही की जा रही है ओर ना ही उनके बेटी के हत्यारे पति विनीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।हालांकि इस दौरान 12 अगस्त को हरिद्वार जिले के कस्बा लढोरा कोतवाली मंगलौर में एक महिला का शव मिला था।जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस ने उन्हें हरिद्वार बुलाया था।उन्होंने अज्ञात शव के कपड़ो व पैर में चोट के निशान देख उसकी शिनाख्त नीतू के रूप में कई थी।लेकिन पुलिस द्वारा शव को अज्ञात दर्शाकर उनको शव नही दिया गया साथ ही माता पिता का ब्लड सेंपल डीएनए जांच के लिए लिया गया था।जिसकी जांच भी अभी तक नही आ पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली के वांण गांव में सोमवार को पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से सिद्ध पीठ लाटू मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के खुले,सीएम धामी ने चमोली के वांण गांव में पहुंच लाटू धाम में पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की सुख समृद्धि और कल्याण की करी कामना

इसलिए मजबूर होकर ब्रहस्पति वार को खटीमा तहसील व कोतवाली का घेराव व प्रदर्शन कर जहां न्याय की मांग की है।साथ ही नीतू राणा के हत्यारे पति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है।साथ ही इस मामले में नीतू के परिजनों के अनुसार ने ही उनकी बेटी की हत्या को अंजाम दिया है।इस मामले में हरिद्वार स्थित एक पीएससी कर्मी भी नीतू राणा के पति की मदद कर रहा है।इसलिए वह लोग इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग हत्याकांड के जल्द खुलासे की प्रशासन से मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण समिति की नगर एवं ग्रामीण इकाई नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के साथ किया पौध रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में भी किये गये कार्यक्रम आयोजित

वही इस पूरे मामले में खटीमा के सीओ मनोज ठाकुर के अनुसार उनके पास पीड़ित पक्ष पहले भी आ चुका है।जिसने इस मामले में हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने की बात उन्हें बताई थी।इसलिए आज उन्हें फिर समझाया गया है कि उक्त मामले के हरिद्वार क्षेत्र का होने के चलते वह लोग हरिद्वार एसएसपी महोदय से ही संदर्भ भी वार्ता कर अग्रिम कार्यवाही की मांग कर सकते है।इस मामले की सही पैरवी करने से पीड़ित पक्ष को निश्चित ही न्याय मिल पायेगा।

वही खटीमा तहसील में प्रदर्शन करने वालो में महिला मंगलदल पचौरिया की अध्यक्ष कावेरी देवी, लक्ष्मी राणा,महिमा राणा,मीना देवी,मदन सिंह,संजू ,विक्रम सिंह रावत,आनंद सिंह,ममता देवी,पुष्पा देवी,अनिता देवी ,रेखा पांडे,विमला देवी,शांति सामंत,हीरा देवी,सरस्वती देवी,कविता देवी,कमला देवी,हेमा देवी मंजू देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles