किच्छा- स्थानीय फड़ व्यवसायियों के समर्थन में उतरे हरीश पनेरू,नगर पालिका प्रशासन पर स्थानीय फड़ व्यवसायियों के उत्पीड़न का लगाया आरोप,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

किच्छा(उधम सिंह नगर)- कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू किच्छा के फड व्यवसायियों के समर्थन में उतर चुके है।स्थानीय फड व्यवसायियों के समर्थन में फड व्यवसायियों के संग एसडीएम कार्यालय पहुँच स्थानीय फल सब्जी फड व्यवसायियों को साप्ताहिक बाजार में फड लगाए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू ने स्थानीय नगर पालिका प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि किच्छा में बहेड़ी से आये फड व्यवसायियों को साप्ताहिक बाजार में फड लगाने की परमिशन दी जा रही है।जबकि स्थानीय फड व्यवसायियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।साप्ताहिक बाजार में स्थानीय फड व्यवसायियों की दुकान ना लग पाने के चलते उनकी रोजी रोटी प्रभावित हो रही है।इसलिए आज उन्होंने स्थानीय फड व्यवसायियों के समर्थन में एसडीएम ऑफिस पहुँच एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।कि किसी भी सूरत मे स्थानीय फल,सब्जी, फड व्यवसायियों के अधिकारों का हनन बर्दाश्त नही किया जाएगा।साथ ही परेरु ने लघु व्यवसायियों को साप्ताहिक बाजार में दुकानें ना लगाने देने के मामले में न्याय ना मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।जबकि एसडीएम किच्छा विवेक प्रकाश ने पूरे प्रकरण पर जांच करा कार्यवाही की बात कही है।

वही कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू के साथ ज्ञापन देने वालो में मंजू देवी,कमला मंडल,राजीव गुप्ता,जगदीश कोहली,रमेश कबीरा, मोहम्मद अजहर,फुरकान अहमद,यूसुफ,जमील,खलील अहमद आदि दर्जनों फड व्यवसायी मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”2″]

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page