किच्छा(उधम सिंह नगर)- कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू किच्छा के फड व्यवसायियों के समर्थन में उतर चुके है।स्थानीय फड व्यवसायियों के समर्थन में फड व्यवसायियों के संग एसडीएम कार्यालय पहुँच स्थानीय फल सब्जी फड व्यवसायियों को साप्ताहिक बाजार में फड लगाए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश पनेरू ने स्थानीय नगर पालिका प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि किच्छा में बहेड़ी से आये फड व्यवसायियों को साप्ताहिक बाजार में फड लगाने की परमिशन दी जा रही है।जबकि स्थानीय फड व्यवसायियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।साप्ताहिक बाजार में स्थानीय फड व्यवसायियों की दुकान ना लग पाने के चलते उनकी रोजी रोटी प्रभावित हो रही है।इसलिए आज उन्होंने स्थानीय फड व्यवसायियों के समर्थन में एसडीएम ऑफिस पहुँच एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।कि किसी भी सूरत मे स्थानीय फल,सब्जी, फड व्यवसायियों के अधिकारों का हनन बर्दाश्त नही किया जाएगा।साथ ही परेरु ने लघु व्यवसायियों को साप्ताहिक बाजार में दुकानें ना लगाने देने के मामले में न्याय ना मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।जबकि एसडीएम किच्छा विवेक प्रकाश ने पूरे प्रकरण पर जांच करा कार्यवाही की बात कही है।
वही कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू के साथ ज्ञापन देने वालो में मंजू देवी,कमला मंडल,राजीव गुप्ता,जगदीश कोहली,रमेश कबीरा, मोहम्मद अजहर,फुरकान अहमद,यूसुफ,जमील,खलील अहमद आदि दर्जनों फड व्यवसायी मौजूद रहे।