KITM डिग्री कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल सिंह बिष्ट ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट से की शिष्टाचार भेट,KITM कॉलेज खटीमा में संचालित पाठ्यक्रम एवम् गतिविधियों की विस्तार रिपोर्ट की प्रस्तुत,विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- KITM डिग्री कॉलेज मैनेजिंग डायरेक्टर कमल सिंह बिष्ट ने बुधवार को शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर बिष्ट ने कुलपति से विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा की।साथ ही उन्होंने KITM कॉलेज, खटीमा में संचालित पाठ्यक्रम एवम् गतिविधियों की विस्तार रिपोर्ट प्रस्तुत की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में मिलावटी देशी घी और मक्खन बेचने वालों के खिलाफ प्रदेश व्यापी छापेमारी अभियान शुरू,देवभूमि में मिलावटखोरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त, मिलावटखोरी पर होगी कड़ी कार्रवाई : सीएम धामी

Kitm कॉलेज एमडी कमल बिष्ट ने कॉलेज में विद्यार्थियों हेतु रोजगार के नए अवसरों की उपलब्धता को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
मैनेजिंग डायरेक्टर कमल सिंह बिष्ट ने कहा कि KITM कॉलेज मुख्यमंत्री जी के ग्रह क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने वाले वोकेशनल स्नातक पाठ्यक्रमों में सुचारू रूप संचालित कर रहा है।इसके अलावा भविष्य में भी नए व्यवसायिक शिक्षा के पाठ्यक्रमों को लगातार शुरू किए जाने का प्रयास भी किए जा रहे है।

Kitm कॉलेज एमडी कमल बिष्ट ने इस अवसर पर कहा की सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले, विश्वविद्यालय में नवाचार को बढ़ावा देने वाले और विद्यार्थियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने वाले कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट जी से आज शिष्टाचार भेंट कर KITM कॉलेज, खटीमा में संचालित पाठ्यक्रम एवम् गतिविधियों की विस्तार रिपोर्ट प्रस्तुत की है।इसके अलावा उनके शैक्षिक गतिविधियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर कुलपति महोदय के साथ चर्चा हुई है।उन्हे विश्वास है की कुलपति महोदय के मार्गदर्शन का kitm डिग्री कॉलेज में अध्यनरत छात्र छात्राओं को निश्चित ही लाभ मिलेगा।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page