खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस,वीर शहीद सैनिकों को नमन कर श्रद्धांजलि की अर्पित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) सीमांत क्षेत्र खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को नमन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय में देशभक्ति गीतों के साथ- साथ चित्रकला प्रतियोगिता व कविता गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया साथ ही इस युद्ध में भारत माता के वीर सपूतों के साहस से परिचित कराया।
विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने किस तरह अपने अदम्य साहस से दुश्मनों का सामना किया व भारत माता की रक्षा की।
इस अवसर पर 78 यू. के. बटालियन व विद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा परेड के माध्यम से वीर शहीदों को सलामी दी।

कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सेकंड ऑफिसर ऑफिसर श्रीमती कविता सामंत,डीआई दया किशन पंत, अशोक जोशी, सुरेश ओली, मनीष ठाकुर, रमेश जोशी, डॉ.बलवंत ऐरी, सुरेंद्र रावत, श्रीमती ऊषा भट्ट, ऊषा चौसली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती लिंसी त्यागी व विद्यालय के समस्त विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया
यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page