पुलिस में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए खुसखबरी,अब तीन मार्च तक युवा कर सकेंगे भर्ती को लेकर आवेदन, पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- पुलिस विभाग में भविष्य बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से कांस्टेबल और उपनिरीक्षक के पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वह अब तीन मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि कांस्टेबल के 1521 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी थी। जबकि उपनिरीक्षक के लिए 21 फरवरी तक आवेदन करने थे। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के चलते मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस आदि प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए थे। आयोग ने इन दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा शारदा नहर में डूबे होटल मैनेजमेंट छात्र का शव सर्च अभियान के चौथे दिन मिला,जिलाधिकारी ने खटीमा पहुंच छात्र के परिजनों को बंधाया ढांढस
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार,आठ उपाध्यक्ष, तीन मंत्री व दो संगठन मंत्री बनाए गए

पुलिस कांस्टेबल: 1521 पद
उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस): 65 पद
उप निरीक्षक (अभिसूचना): 43 पद
गुल्मनायक (पुरुष) पीएसी व आइआरबी : 89 पद
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी: 24 पद

पुलिस भर्ती हेतु यह है पात्रता

कांस्टेबल पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास है। जबकि उपनिरीक्षक व अन्य पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक है। स्नातक स्तर के पदों के लिए सौ अंकों की सामान्य ज्ञान परीक्षा होगी। जबकि अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद के लिए शैक्षिक योग्यता विज्ञान से स्नातक निर्धारित है। इन पदों पर लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा भी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: पूर्णागिरी धाम में वर्ष भर मेला आयोजित करने के साथ ही धाम का ट्रस्ट बनाने की दिशा में भी की जाय पहल,मेले की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए गठित किया जाए पूर्णागिरी विकास प्राधिकरण

अभ्यर्थी यहां करें आवेदन

www.sssc.uk.gov.in

सहायता के लिए यहां करें संपर्क

टोल फ्री नंबर : 9520991172,

वाट्सएप: 9020991174

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles