खटीमा(उधम सिंह नगर)- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में सात नवम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में कुल 11 पदों के लिए 56 नामांकन पत्र बिके। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. गुरेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरूवार को 11 से 3 बजे तक चली नामांकन बिक्री की प्रक्रिया के दौरान 56 नामांकन पत्र बिके।
डॉ. सिंह ने कहा कि छात्र संघ में 11 पदों के लिए नामांकन 3 नवम्बर शुक्रवार को 11 बजे से 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेगें। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से नामांकन प्रक्रिया के दौरान शान्ति बनाये रखने की अपील की।
चुनाव अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में नामांकन प्रपत्रों की जांच 4 नवम्बर को 10 से 12 बजे तक की जायेगी। नाम वापसी प्रक्रिया उसी दिन 1 बजे से 3 बजे तक होगी। 6 नवम्बर को 11 बजे से आम सभा होगी।
जबकि महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान 7 नवम्बर को 10 बजे से 2 बजे तक होगा। मतगणना उसी दिन 3 बजे के बाद शुरू होगी। चुनाव परिणाम की घोषणा व शपथ ग्रहण मतगणना संपन्न होने के बाद देर शाम तक की जायेगी।