खटीमा: खटीमा महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री प्रक्रिया हुई संपन्न,छात्र संघ के 11 पदों के लिए 56 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में सात नवम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में कुल 11 पदों के लिए 56 नामांकन पत्र बिके। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. गुरेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरूवार को 11 से 3 बजे तक चली नामांकन बिक्री की प्रक्रिया के दौरान 56 नामांकन पत्र बिके।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षाफल हुआ घोषित,राज्य स्तर प्रदीप ने चौथा एवम दीपक ने प्राप्त किया दसवां स्थान

डॉ. सिंह ने कहा कि छात्र संघ में 11 पदों के लिए नामांकन 3 नवम्बर शुक्रवार को 11 बजे से 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेगें। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से नामांकन प्रक्रिया के दौरान शान्ति बनाये रखने की अपील की।

चुनाव अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में नामांकन प्रपत्रों की जांच 4 नवम्बर को 10 से 12 बजे तक की जायेगी। नाम वापसी प्रक्रिया उसी दिन 1 बजे से 3 बजे तक होगी। 6 नवम्बर को 11 बजे से आम सभा होगी।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत टनकपुर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्यवाही में 185.15 ग्राम स्मैक व 01 मो0सा0 सहित 02 स्मैक तस्करों को किया गया गिरफ्तार,वर्ष 2024 में जनपद पुलिस की सबसे बड़ी मात्रा की स्मैक रिकवरी

जबकि महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान 7 नवम्बर को 10 बजे से 2 बजे तक होगा। मतगणना उसी दिन 3 बजे के बाद शुरू होगी। चुनाव परिणाम की घोषणा व शपथ ग्रहण मतगणना संपन्न होने के बाद देर शाम तक की जायेगी।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles