खटीमा: अनुसूचित समाज व भूमिहीनों के उत्थान हेतु जीवन समर्पित करने वाले नेता स्वर्गीय गणेश राम की स्मृति में हुआ चतुर्थ क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन,उद्घाटन मैच में टनकपुर ने सितारगंज को दी शिकस्त,एमएलए भुवन कापड़ी ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चकरपुर/खटीमा(उधम सिंह नगर)- अनुसूचित समाज व भूमिहीनों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले नेता स्वर्गीय गणेश राम की स्मृति में बुढ़ाबाग खेल मैदान में बुढ़ाबाग ग्रामीण युवा क्लब द्वारा आयोजित
चतुर्थ क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार से आगाज हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के द्वारा दीप प्रज्वलित व गणेश राम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच सितारगंज व टनकपुर के मध्य खेला गया।वही इस अवसर पर विधायक भुवन कापड़ी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हे खेल आयोजन में प्रतिभाग करने की शुभकामनाएं दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टनकपुर उचौलीगोठ ने 120 रन का लक्ष्य सितारगंज को जीतने के लिए दिया।वही टनकपुर ने सितारगंज की पूरी टीम को 101 रन में समेट टूर्नामेंट का पहला मैच जीत लिया।इस अवसर पर विधायक ने टनकपुर की टीम से बेहतरीन प्रदर्शन कर 58 रन व दो विकेट लेने वाले रोहित को मैन ऑफ दी मैच के पुरुस्कार से नवाजा।वही टूनामेंट के उद्घाटन मैच में अपनी बेहतरीन कमेंट्री से उमी चंद ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विधायक भुवन कापड़ी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय गणेश राम जी की स्मृति में उनके पुत्र वीरेंद्र राज द्वारा आयोजित स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर खटीमा आसपास के खिलाड़ियों को एक बेहतरीन मंच प्रदान किया जा रहा है। विधायक कापड़ी में इस अवसर पर स्वर्गीय गणेश राम जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गणेश राम जी ने अपने जीवन को अनुसूचित समाज व भूमिहीनों के लिए समर्पित किया है। इसलिए आज उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है की किस तरह समाज की निचले तबके के जीवन स्तर को उठाने के लिए सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को कार्य करने चाहिए। विधायक ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में आयोजित हुई एनसीसी एयर विंग जूनियर डिवीजन भर्ती,उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने किया भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चंद,वरिष्ट कांग्रेसी नेता देवेंद्र कन्याल,कैलाश चंद क्षेत्र पंचायत सदस्य,पंकज मेहता, कुटरी ग्राम प्रधान नीरज सिंह,सुनीता देवी ग्राम प्रधान खेतलसंडा मुस्ताजार ,सज्जन सिंह पोखरिया,विक्की चौहान,विक्रम सिंह सामंत,होशियार सिंह, चामू चंद, रामी चंद,प्रेम चंद,जीवन खर्कवाल,दीपक पुजारा,विशाल चन्द्र,जगदीश प्रधान,सुरेश चंद,हरीश कुमार सहित स्थानीय खेल प्रेमी व आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबद्ध में ली समीक्षा बैठक,सीएम ने पूर्णागिरी मेले में मुंडन हेतु जिला पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क को कम लिए जाने के दिए निर्देश

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles