खटीमा(उधम सिंह नगर)- तराई पूर्वी वन प्रभाग खटीमा की वाइल्ड लाइफ क्राइम यूनिट, उत्तराखंड एसटीएफ एवं डब्ल्यूसीसीबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर खटीमा की पीलीभीत रोड से एक अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मृग कस्तूरी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी पूरन विश्वकर्मा उर्फ हरिओम ग्राम चायकोट नेपाल का रहने वाला जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर नेपाल में दो कस्तूरी हिरन का शिकार कर यह कस्तूरी प्राप्त की थी। और बेचने के लिए हरियाणा ले जा रहा था।
जिसे खटीमा में ही वन विभाग व एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद कस्तूरी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। तराई पूर्वी खटीमा उपवन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर संयुक्त टीम के द्वारा इस बरामदगी और गिरफ्तारी अंजाम दिया गया है। यह कस्तूरी आरोपी कहां बेचे ले जा रहा था इस संबंध में अभी जांच की जा रही है।
आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने में एसटीएफ उत्तराखंड के मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी व
किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।
डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी संदीप कुमार द्वारा बताया गया कि हमारी वन विभाग की टीम द्वारा एसटीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में खटीमा से एक अन्तर्राष्टीय तस्कर को 02 कस्तूरी के साथ गिरफ्तार किया है जो कि नेपाल से तस्करी कर भारत ला रहा था । कस्तूरी मृग उत्तराखण्ड राज्य का राजकीय पशु है जिसे कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध वनविभाग खटीमा में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है शीघ्र ही अन्य शिकारियों की गिरफ्तारी की जायेगी।
गिरफ्तार अभियक्त का विवरण:-
1- पूर्ने विश्वकर्मा उर्फ हरिओम पुत्र गगन बहादुर ग्राम चायकोट बडी केदार गाँव पालिका अंचल सेती जिला डोटी नेपाल
बरामदगी का विवरण- 02 अदद कस्तूरी वजन 64.55 ग्राम ।
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम-
- निरीक्षक एम0पी0सिंह
- उ0नि0 बृजभूषण गुरुरानी
3.अ0उ0नि0 प्रकाश भगत - मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी
- मुख्य आरक्षी किशोर कुमार
- मुख्य आरक्षी दीपक भट्ट
- मुख्य आरक्षी गोविंद बिष्ट
- मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह
तराई पूर्वी वन प्रभाग, खटीमा टीम-
- श्रीमती संचिता वर्मा – एस0डी0ओ0 वन विभाग खटीमा
- श्री महेश चन्द्र जोशी- रेंजर
- श्री जागेश वर्मा – डिप्टी रेंजर
- श्री धन सिंह अधिकारी- वन दरोगा।