खटीमा: चकरपुर सनिया नाला इलाके के जंगल में घास लेने गई महिला पर वन्य जीव का हमला,घायल अवस्था में महिला को निजी अस्पताल में इलाज हेतु कराया भर्ती,गुलदार के हमले की आशंका

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(चकरपुर)- खटीमा वन रेंज के चकरपुर सनिया नाला के जंगलों में सोमवार को मानव वन्य जीव संघर्ष का मामला सामने आया है। चकरपुर बिलहरी निवासी महिला गौरी देवी जब जंगल में जानवरों के लिए घास लेने गई थी उसी वक्त वन्य जीव ने गौरी देवी पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया।महिला के शोर मचाने पर जानवर मौके से जंगल में भाग गया।वही घायल अवस्था में में जब महिला अपने घर पहुंची तो महिला के पुत्र गोकुल चंद ने घायल महिला को इलाज हेतु खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।वही महिला के परिजनों द्वारा वन विभाग को उक्त घटना की सूचना दी गई है।साथ ही वन विभाग से वन्य जीव के हमले में घायल महिला के उचित इलाज की गुहार लगाई गई है।

परिजनों की सूचना पर खटीमा वन रेंज की रेंजर महेश चंद्र जोशी ने वन कर्मियों के साथ अस्पताल में पहुंच घायल महिला के संबंध में चिकित्सको से जहां वार्ता की।वही घायल महिला के परिजनों को वन अधिनियम के हिसाब से उचित मुवावजे की कार्यवाही किए जाने हेतु आश्वस्त किया है।

इसके साथ ही रेंजर महेश जोशी ने जंगली जानवर या संभवत गुलदार द्वारा महिला पर हमला होने की बात कही है।फिलहाल वन विभाग द्वारा चकरपुर क्षेत्र के ग्रामीणों से जंगल से नदी नालों के किनारे ना जाने की अपील की है। क्योंकि गर्मी के सीजन में नाले या नदी किनारे जंगली जानवर पानी पीने अक्सर आते है जिससे मानव वन्य जीव संघर्ष के मामले सामने आने की संभावना बनी रहनी है।फिलहाल वन विभाग की टीम ने घटना स्थल के आसपास गस्त कर जायजा लिया है।जबकि उक्त मामले में घायल महिला के परिजनों के अनुसार दो गुलदार द्वारा महिला पर हमला किए जाने की बात कही गई है।फिलहाल गंभीर घायल महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।वही घायल महिला के परिजनों ने वन अधिकारी से महिला के उचित ईलाज कराए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page