खटीमा: काम की तलाश में खटीमा पहुंचे यूपी निवासी युवक की चकरपुर रेलवे स्टेशन के पास टावर वैगन रेल गाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत,पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा मृतक के परिजनों को दी सूचना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(चकरपुर)- टावर वैगन रेल गाड़ी की चपेट में आने से यूपी निवासी एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर शव को कब्जे में मोर्चरी में रखवा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।जानकारी अनुसार काम की तलाश में खटीमा आया था मृतक युवक।

पूरे मामले के अनुसार रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे स्थानीय लोगों ने चकरपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पचौरिया अंडरपास के ऊपर एक युवक घायल अवस्था में रेलवे ट्रेक पर पड़ा देखा। जिसकी सूचना फोन से चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी को दी। सूचना मिलने पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने

मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि युवक घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। जिसको सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों द्वारा ट्रैक से उठाकर वहीं किनारे पर ही रखा था। घायल युवक के सिर पर पीछे की तरफ गहरा ताजा, घाव बना था। जिसमें से खून निकल रहा था। सिर की हड्डी स्कल दिखाई दे रही थी। घायल युवक की सांसे चल रही थी। जिसे तत्काल आपातकालीन सेवा 108 से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी जोशी मामले जांच करने उप निरीक्षक अशोक काण्डपाल को साथ लेकर खटीमा रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन मास्टर से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान

स्टेशन मास्टर द्वारा बताया गया कि प्रातः 3.48 बजे पर अंतिम गाड़ी टावर वैगन टनकपुर से खटीमा को आयी थी। उसके बाद कोई गाड़ी पटरी पर नहीं आयी है। उक्त टावर वैगन रेलवे स्टेशन खटीमा में टावर वैगन शैड में खड़ी थी। ताला खुलवाकर रूबरू लोको पायलट तथा असिस्टेंट का निरीक्षण किया गया तो टावर वैगन संख्या 2000।6 के दाहिने रेलगार्ड (कैप टू के) पर ताजा खून तथा हल्के छोटे छोटे बाल लगे हुए मिले। पुलिस ने रक्त नमूना आदि को कब्जे लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन

मृतक की शिनाख्त प्रदीप कुमार(20) पुत्र रामभजन, निवासी ग्राम- केसरपुर, सैदपुर, स्माईलपुर, आंवला बरेली(यूपी) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक काम की तलाश में खटीमा आया था। चौकी प्रभारी जोशी ने बताया कि युवक की मृत्यु प्रथम दृष्टया टावर वैगन के रेलगार्ड से टकराने के कारण सिर पर आई चोटों से होना प्रतीत हो रहा है। जोशी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को को सूचित कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles