खटीमा: प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर चकरपुर में शिव महापुराण हुई शुरू, सैकड़ो शिव भक्तो ने विशाल कलश यात्रा निकाल शारदा नदी से गंगा जल ला किया जलाभिषेक,सीएम धामी की भी इस प्राचीन मंदिर में है अपार आस्था,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा/चकरपुर – सीमांत खटीमा के चकरपुर स्थित प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर में रविवार को शिव महापुराण का आयोजन शुरू हो गया।भोले बाबा कावड़ सेवा समिति चकरपुर के द्वारा आयोजित दस दिवसीय शिव महापुराण आयोजन से पूर्व सैकड़ो शिव भक्त महिलाओं ने शारदा नहर लालकोठी से पवित्र गंगा जल को कलश में भर भव्य कलश यात्रा के माध्यम से वन खंडी महादेव मंदिर में पहुंच जलभिषेक किया।
शिव पूजन के साथ दस दिवसीय शिव महापुराण का कथा आयोजन शुरू हुआ।प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर को इस अवसर में आयोजन समिति द्वारा भव्य रूप से सजाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक में किया प्रतिभाग,सीएम ने अधिकारियों को आगामी 09 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रमों की तैयारी हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हम आपको बता दे की प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की भी वनखंडी महादेव मंदिर में अपार आस्था है।सीएम द्वारा प्राचीन वनखंडी मंदिर पुनर्निर्माण की घोषणा उपरांत लगभग एक करोड़ की लागत से प्राचीन वानखंडी महादेव का पुनर्निर्माण किया गया है। वर्तमान में भी मंदिर का निर्माण कार्य अभी भी जारी है।

वही प्राचीन वानखंडी महादेव मंदिर के निर्माण की खुशी में भोले बाबा कावड़ समिति चकरपुर के द्वारा मंदिर परिसर में दस दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन शुरू किया गया। इस अवसर शिव महापुराण के कथा वाचक आचार्य सुमित कृष्ण तिवारी ने कहा की शिव कल्याण स्वरूप है इसलिए चकरपुर क्षेत्र में आयोजित शिव महापुराण का श्रवण हर भक्त को करना चाहिए।जबकि भोले बाबा कावड़ सेवा समिति के महंत अमर चंद्र अग्रवाल ने कहा की प्राचीन वन खंडी महादेव के दिव्य निर्माण की खुशी में उनकी समिति द्वारा दस दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया है।वह भोले नाथ से कामना करते है की भोले नाथ क्षेत्र वासियों का कल्याण कर सुख समृद्धि व खुशहाली बरसाए।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: नगर पंचायत बनबसा के लीगैसी वेस्ट निस्तारण हेतु ट्रोमल मशीन का हुआ शुभारम्भ,सीएम धामी के आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने हेतु कवायद जारी

इस अवसर पर आचार्य सुमित कृष्ण तिवारी, मुख्य कथा वाचक,शिव महापुराण आयोजन,
अमर चंद्र अग्रवाल, मुख्य महंत,भोले बाबा कावड़ सेवा समिति,चकरपुर,हिमांशु बिष्ट, राकेश बिष्ट,पवन सामंत,अजय पोखरिया, शैलेश पांडे,अजय पोखरिया,जीवन पोखरिया,सुरेश चंद,अखिलेश श्रीवास्तव,बिचपुरी ग्राम प्रधान माया चंद,राकेश अग्रवाल,विक्की बंसल,अनुराग पटवा,
प्रेम सिंह, रविंद्र यादव, मनोज कश्यप,मनोज भट्ट, पंकज भट्ट, रोहित चंद, मिट्ठू राणा, करतार सिंह राणा ,गुड्डू सिंह राणा, माला देवी, विजय गुप्ता आदी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: नगर पंचायत बनबसा के लीगैसी वेस्ट निस्तारण हेतु ट्रोमल मशीन का हुआ शुभारम्भ,सीएम धामी के आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने हेतु कवायद जारी
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles