खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आगामी कक्षाओं में प्रवेश किया। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।
कक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान के साथ-साथ कक्षा के टॉप 10 विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए, कोई भी परीक्षा अंतिम नहीं होती, अपनी कमियों से सीखना चाहिए और निरंतर लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के भविष्य हेतु विद्यालय निरंतर प्रयासरत है इस श्रेणी में विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब, लाइब्रेरी, एनसीसी आर्मी व एयर विंग, स्पोर्ट्स, संगीत कक्षाएं, प्रयोगात्मक कक्ष, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करा दी गई हैं। प्रत्येक विद्यार्थी का विकास ही विद्यालय का लक्ष्य है।
जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, विक्रम नाथ, मनीष ठाकुर, रमेश जोशी, प्रमोद कुमार, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती नीतू चंद, श्रीमती हेमलता बोरा, पूनम पांडेय, कमल इकराल, नरसिंह कुंवर, श्रीमती रेनू उपाध्याय, राहुल कुमार, चामू दानू आदि उपस्थित रहे।