खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी के छात्र यतिन शर्मा बने भारतीय जल सेना में असिस्टेंट कमांडेंट ऑफिसर,स्कूल प्रबंधन ने छात्र को किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा के छात्र यतिन शर्मा का चयन भारतीय जल सेना में असिस्टेंट कमांडेंट ऑफिसर पद के लिए हुआ है। छात्र विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्कॉलरशिप के लिए चयनित हुआ, इसके पश्चात उसने अपनी अग्रिम शिक्षा जारी रखी और अपने अथक प्रयास व लगनशीलता से भारतीय जल सेना में असिस्टेंट कमांडेंट पद को हासिल किया है।

यतिन ने अपनी इस उपलब्धि का पूर्ण श्रेय अपने माता-पिता व डायनेस्टी विद्यालय परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा किए गए मार्गदर्शन से ही आज यह संभव हो पाया है, विद्यालय व शिक्षक छोटी कक्षाओं से ही विद्यार्थियों को ऊंचे आयाम हासिल करने हेतु मार्गदर्शन करते रहते हैं। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों की भूरि- भूरि प्रशंसा की।

स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर धीरेंद्र भट्ट के अनुसार यतिन अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान भी अनुशासित विद्यार्थियों की श्रेणी में आते थे और परीक्षाओं में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते थे।
यतिन की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार व संपूर्ण क्षेत्र में खुशी का माहौल है, अपने छात्र की इस बड़ी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने यतिन का फूल -मलाओं से भव्य स्वागत कर उन्हे प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में आयोजित हुई एनसीसी एयर विंग जूनियर डिवीजन भर्ती,उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने किया भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग

इसके साथ विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कहा कि विद्यालय परिवार के लिए यह गर्व का क्षण है। यतिन ने स्कूल परिवार ही नहीं वरन संपूर्ण क्षेत्र को गौरवान्वित किया है,उन्होंने विद्यार्थियों को विश्वास दिलाया कि विद्यालय परिवार प्रत्येक बच्चे की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से पूरी लगनशीलता से अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ने को कहा व उन्होंने कहा कि वह समय दूर नहीं जब गांव के हर घर में ऑफिसर होगा। विद्यालय अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्णतया समर्पित है व निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: शिवालिक बाल विज्ञान फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय विज्ञान ओरिएंटेशन सत्र काउच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बिरिया मझोला स्कूल में किया गया आयोजन

यतिन की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन,अशोक जोशी, सुरेश ओली, रमेश जोशी, विजय कुमार, प्रमोद तलनिया, दिगंबर भट्ट, हरीश भट्ट, गिरीश जोशी, भरत बिष्ट, सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर, विक्रम नाथ, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती उषा भट्ट, श्रीमती हेमा भट्ट व समस्त विद्यालय परिवार ने यतिन व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबद्ध में ली समीक्षा बैठक,सीएम ने पूर्णागिरी मेले में मुंडन हेतु जिला पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क को कम लिए जाने के दिए निर्देश

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles