खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा के तीन छात्रों ने उत्तराखंड एमेच्योर किकबॉक्सिंग में बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हो क्षेत्र का नाम रोशन किया है।इस खेल आयोजन के अंतर्गत डायनेस्टी की महक बिष्ट ने 45 किलो वर्ग भार में स्वर्ण पदक,रोहित सिंह ने 81 किलो वर्ग भार स्वर्ण पदक व दीपक चौहान ने 67 किलो वर्ग भार में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।
एमेच्योर किकबॉक्सिंग संगठन द्वारा द्वितीय राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन बैडमिंटन हॉल परेड ग्राउंड देहरादून में किया गया था। ऊधम सिंह नगर जिले से 17 विद्यार्थियों ने उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लिया था।
वही डायनेस्टी विद्यालय के तीनों छात्रों का उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते उत्तराखंड किकबॉक्सिंग टीम में चयन कर लिया गया है।ये सभी खिलाडी आगामी मई माह में गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
विद्यार्थियों के राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने खेल प्रशिक्षक विजय रावत व पदक विजेता समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने व सफल होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त भाव से समर्पित होना पड़ेगा। कठोर परिश्रम और अभ्यास से ही आप सफलता की कहानी लिख सकते हैं।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, दिगंबर भट्ट, दया किशन पंत, विक्रम नाथ, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा चौसाली, भरत बिष्ट, गोविंद सिंह, कमल इकराल व समस्त विद्यालय परिवार ने स्वर्ण पदक विजेता समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।