खटीमा: बीएसएफ से रिटायर्ड हवलदार का पैर फिसलने से शारदा नहर में बहा,खोजबीन को जल पुलिस का शारदा नहर में सर्च अभियान जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- बीएसएफ से रिटायर्ड हवलदार का पैर फिसलने से शारदा नहर में गिरकर डूबने से लापता हो गया। पुलिस व जल पुलिस ने डूबे हवलदार की काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। हवलदार के डूबने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

महतगांव चकरपुर निवासी बीएसएफ हवलदार मनोज सिंह खनका(48)पुत्र होशियार सिंह खनका सोमवार की देर शाम खाना खाने के बाद टहलने के निकले थे। टहलने के दौरान वह लालकोठी स्थित शारदा नहर में पानी पीने के लिए गए। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह शारदा नहर में गिर गया। नहर किनारे खड़े एक युवक ने उन्हें नहर में गिरते देख लिया। जब वह उसे बचाने के लिए नहर की ओर दौड़ा तो वह तेज बहाव में बहने लगा। युवक ने पास स्थित एसएसबी चौकी पहुंचकर युवक के डूबने की सूचना दी।

सूचना पर एसएसबी के जवान रस्सी लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए। जब तक युवक का नहर में कही पता नहीं चल सका। नहर में डूबे हवलदार का मोबाइल व चार्जर नहर के किनारे मिला। डूबे युवक के मोबाइल से फोन कर परिजनों को सूचित किया गया। साथ ही चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रियांश जोशी को भी सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण की नई पहल,महाविद्यालय व के आई टी एम के मध्य हुए समझाते के तहत छात्राओं को तीन माह का व्यापक कंप्यूटर प्रशिक्षण देगा महाविद्यालय

सूचना पर चौकी प्रभारी जोशी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। टार्च की रोशनी में नहर के किनारे काफी खोजबीन की गई। अंधेरा व नहर के किनारे काफी घना कोहरा होने के कारण तलाश अभियान में सफलता नहीं मिल पाई। मंगलवार को पुलिस ने सुबह से नहर के किनारे सर्च अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। चौकी प्रभारी जोशी ने नानकमत्ता से जल पुलिस की टीम मंगाई। जल पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मोटर वोट से शारदा नहर में सर्च अभियान चलाते हुए डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक डूबे युवक का कहीं पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स में 3 स्वर्ण,3 रजत व 1 कांस्य पदक जीत लहराया अपना परचम,सभी खिलाड़ियों का चयन आगामी 35 वीं नॉर्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ

कोतवाल प्रकाश सिंह दानू व एसएसआई विनोद जोशी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और जल पुलिस को दिशा निर्देश दिए। घटना स्थल पर सुबह से ही वहां विधायक भुवन चंद्र कापड़ी, पूर्व मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, राजू भंडारी, ग्रामीण व परिजन भी डूबे युवक की तलाश में लगे रहे।फिलहाल शारदा में डूबे मनोज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page