खटीमा: बीएसएफ से रिटायर्ड हवलदार का पैर फिसलने से शारदा नहर में बहा,खोजबीन को जल पुलिस का शारदा नहर में सर्च अभियान जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- बीएसएफ से रिटायर्ड हवलदार का पैर फिसलने से शारदा नहर में गिरकर डूबने से लापता हो गया। पुलिस व जल पुलिस ने डूबे हवलदार की काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। हवलदार के डूबने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

महतगांव चकरपुर निवासी बीएसएफ हवलदार मनोज सिंह खनका(48)पुत्र होशियार सिंह खनका सोमवार की देर शाम खाना खाने के बाद टहलने के निकले थे। टहलने के दौरान वह लालकोठी स्थित शारदा नहर में पानी पीने के लिए गए। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह शारदा नहर में गिर गया। नहर किनारे खड़े एक युवक ने उन्हें नहर में गिरते देख लिया। जब वह उसे बचाने के लिए नहर की ओर दौड़ा तो वह तेज बहाव में बहने लगा। युवक ने पास स्थित एसएसबी चौकी पहुंचकर युवक के डूबने की सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

सूचना पर एसएसबी के जवान रस्सी लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए। जब तक युवक का नहर में कही पता नहीं चल सका। नहर में डूबे हवलदार का मोबाइल व चार्जर नहर के किनारे मिला। डूबे युवक के मोबाइल से फोन कर परिजनों को सूचित किया गया। साथ ही चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रियांश जोशी को भी सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

सूचना पर चौकी प्रभारी जोशी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। टार्च की रोशनी में नहर के किनारे काफी खोजबीन की गई। अंधेरा व नहर के किनारे काफी घना कोहरा होने के कारण तलाश अभियान में सफलता नहीं मिल पाई। मंगलवार को पुलिस ने सुबह से नहर के किनारे सर्च अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। चौकी प्रभारी जोशी ने नानकमत्ता से जल पुलिस की टीम मंगाई। जल पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मोटर वोट से शारदा नहर में सर्च अभियान चलाते हुए डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक डूबे युवक का कहीं पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

कोतवाल प्रकाश सिंह दानू व एसएसआई विनोद जोशी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और जल पुलिस को दिशा निर्देश दिए। घटना स्थल पर सुबह से ही वहां विधायक भुवन चंद्र कापड़ी, पूर्व मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, राजू भंडारी, ग्रामीण व परिजन भी डूबे युवक की तलाश में लगे रहे।फिलहाल शारदा में डूबे मनोज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles