खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गीता जयंती,विद्यार्थियों के मध्य श्लोकोच्चारण व चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा में गीता जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया। गीता जयंती के पावन पर्व पर विद्यार्थियों के मध्य श्लोकोच्चारण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भगवत गीता समूह पाठ कर समस्त विद्यार्थियों ने शांति का संदेश दिया ।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र व श्रीमद्भागवत गीता पुस्तक उपहार स्वरूप दी गई।
गीता जयंती के पावन पर्व पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पर्व ऊर्जा प्रदान करने वाला है, मस्तक पर तिलक,पीत वस्त्र धारित समस्त छात्र-छात्राओं को देखकर उन्होंने हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर संपूर्ण समाज पश्चात्यता की ओर जा रहा है वहीं इस तरह के आयोजन से मन गदगद हो जाता है। किसी भी देश में इतनी सुदृढ़ संस्कृति नहीं है हमें गर्व है कि हम सनातन धर्म से हैं और भगवत गीता के श्लोक हमारे जीवन के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। गीता जीवन दर्शन है, आज के समाज में तनाव मुक्त करने हेतु गीता एक औषधि है। अतः सभी को उसका अध्ययन व अनुसरण करना चाहिए।

इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु ,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद ,एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, पूरन चंद्र पांडेय, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट , रमेश जोशी , केशव जोशी, श्रीमती शिल्पा सक्सेना ,श्रीमती निर्मला गहतोड़ी, श्रीमती ऊषा चौसाली, सुरेंद्र रावत व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबद्ध में ली समीक्षा बैठक,सीएम ने पूर्णागिरी मेले में मुंडन हेतु जिला पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क को कम लिए जाने के दिए निर्देश

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles