खटीमा(उधम सिंह नगर)- वर्ड डायबिटीज डे पर लायंस क्लब खटीमा सेवा ने नागरिक चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को मधुमेह के प्रति जागरूक किया।संस्था अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी के नेतृत्व में संस्था सदस्य व पदाधिकारियों ने नागरिक अस्पताल पहुंच अपने कार्यक्रम की शुरुवात की।
नागरिक अस्पताल के डॉक्टर अकलीम ने इस मौके पर मरीजों को इस जानलेवा बीमारी के लक्षण गिनाते हुए जीवन शैली में सुधार की सलाह दी। उन्होंने बताया कि लगातार भूख लगना, अचानक वजन कम होना,चिड़चिड़ापन और बार बार लघुशंका इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं।
क्लब सदस्यों ने भी मरीजों को इस साइलेंट किलर बीमारी से बचने के लिए कई जानकारी दी। यहां क्लब अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी,सचिव इन्द्र नाथ गोस्वामी, प्रीति राणा,सुरभि रोहिला और सादगी भटनागर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।