

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार की देर शाम जहां अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे थे।वही रात्रि विश्राम अपने निज आवास नगरा तराई में करने के उपरांत सीएम
ने गुरुवार को सुबह हंस फाउंडेशन की 9 मोबाइल मेडिकल यूनिट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।वही इसके उपरांत सीएम धामी ने खटीमा के मेलाघाट पहुंच 20 करोड़ 89 लाख की लागत से निर्मित होने वाली खटीमा-मेलाघाट राज्य मार्ग संख्या 107 के पुनर्निर्माण के कार्यों का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया।
इसमें 11.50 किलोमीटर लंबी सड़क का पुनर्निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम, सड़क सुरक्षा कार्य, रोड साइनेज की स्थापना, टीबीएम एवं बीसी द्वारा सुदृढ़ीकरण कार्य भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सड़क भारत नेपाल सीमावर्ती संपर्क का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। उन्होंने कहा कि सड़क सुधारीकरण से खटीमा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को मिलने वाली सुगम यातायात की सुविधा के साथ ही सीमावर्ती व्यापार, पर्यटन और शिक्षा से जुड़े अवसरों को भी नई दिशा मिलेगी।
उत्तराखंड के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का सीएम धामी ने खटीमा में किया लोकार्पण
सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा दौरे के दौरान खटीमा के कंजाबाग तिराहे में पहुंच उत्तराखंड के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया।लघु सिंचाई विभाग द्वारा 47 लाख 82 हजार की लागत से निर्मित राष्ट्रीय ध्वज की ऊंचाई 65 मीटर लगभग 213 फिट रखी गई है।जो की उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में स्थापित राष्ट्रीय ध्वज की ऊंचाई में सबसे अधिक ऊंचाई में दर्ज हुई है।
इससे पहले उत्तराखंड के सितारगंज तहसील क्षेत्र में 208 ऊंचा तिरंगा स्थापित हुआ था।जिसके रिकार्ड को ध्वस्त कर खटीमा में 213 फिट ऊंचे तिरंगे ध्वज को सीएम धामी ने फहराया है।स्थानीय प्रशासन ने भी तिरंगा स्थल की गरिमा को बनाए रखने हेतु 50 मीटर की परिधि को नो बैंडिंग जोन घोषित कर दिया है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की आज खटीमा में उत्तराखंड का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया है।यह ध्वज देश रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर सेनानियों शहीदों की याद दिलाएगा वही युवाओं व नई पीढ़ी को राष्ट्र भक्ति हेतु प्रेरित भी करता रहेगा।सीएम ने भारत नेपाल की अंतराष्ट्रीय सीमा से लगे खटीमा वासियों को राष्ट्रीय ध्वज लगने की शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, मेयर रुद्रपुर विकास शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री फरजाना बेगम, अनिल कपूर डब्बू, शंकर कोरंगा, जिलाध्यक्ष बीजेपी कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, मोहनी पोखरिया, किशन सिंह (किन्ना),अमित पांडे, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी के के अग्रवाल, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग सुशील कुमार एवं जनप्रतिनिधि व जनता मौजूद थी।
