खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में क्षितिज ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन,कक्षा नर्सरी से दो तक के विद्यार्थियों को परीक्षाफल,बच्चो ने रंगारग कार्यक्रमों से बांधा समां

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में आज ग्रेजुएशन समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा नर्सरी से दो तक के विद्यार्थियों को परीक्षाफल वितरित किए गए। जिसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों के साथ-साथ कक्षा के टॉप 10 विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

ग्रेजुएशन समारोह के इस उपलक्ष्य पर छोटे-छोटे नौनिहालों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के सभी सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने नवीन कक्षा में प्रवेश करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छोटे बच्चे भविष्य की नींव है,आगे चलकर ये सभी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों की कामयाबी का श्रेय छात्र छात्राओं के अभिभावको को दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को तैयार करने में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, उन्होंने निरंतर सभी अभिभावकों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत संचालित बारह दिवसीय “ई.डी.पी. कार्यशाला” का खटीमा महाविद्यालय में हुआ सफलतम समापन,
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: उपजिला चिकित्सालय परिसर में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार नें सोलर हैंड पम्प का किया शिलान्यास,सोलर हैंड पैंप के शुभारंभ के उपरांत मरीजों के मरीजों/तीमारदारों सहित अन्य लोगो को मिलेगा अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल

जबकि विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम क्षितिज अन्य सभी कार्यक्रमों से अलग है जैसे क्षितिज का अर्थ पृथ्वी और आकाश के एक साथ मिलते दिखाई देने से है, वैसे ही विद्यालय ऐसे छोटे -छोटे विद्यार्थियों के सपनों को अपने समक्ष बड़े होते देखता है, उन्होंने अभिभावकों के साथ समस्त शिक्षकों को भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर श्री विक्टर आईवन, सुरेश ओली, मनीष ठाकुर, विक्रम नाथ, दिगंबर भट्ट, हरीश भट्ट, गिरीश जोशी, ललित कापड़ी, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती शिल्पा सक्सेना, दया किशन पंत, विजय रावत,श्रीमती ऊषा चौसाली, केशव जोशी, श्रीमती दीपा भट्ट, श्रीमती नीतू चंद,श्रीमती दीपा डसीला,श्रीमती हेमा भट्ट, श्रीमती देवकी रावत,श्रीमती रेनू उपाध्याय, नरसिंह कुंवर,श्रीमती नीतू चंद, श्रीमती निर्मला जोशी, श्रीमती कमला राय, श्रीमती बबीता खनका,श्रीमती देवकी भट्ट,श्रीमती नेहा गहतोड़ी,श्रीमती पिंकी कापड़ी, श्रीमती बीना भट्ट, श्रीमती शकुंतला बिष्ट,श्रीमती कल्पना चंद, पूरन चंद्र पांडेय, कमल इकराल, चामू दानू, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय बनबसा में नैक प्रत्यायन एवं कैरियर काउन्सिलिंग पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,कार्यशाला में डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ सर्वजीत सिंह की संयुक्त पुस्तक विकसित भारत 2047 नई आशाएं और संभावनाएं का भी हुआ विमोचन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles