खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली को लेकर खटीमा कांग्रेस में उबाल,विधायक भुवन कापड़ी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किया जोरदार धरना प्रदर्शन।विधायक ने एक माह के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग सही ना होने पर एनएच जाम करने की दी शासन प्रशासन को चेतावनी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – पिछले एक वर्ष से बदहाल हालत में चल रहे खटीमा मझोला सड़क मार्ग पुनर्निर्माण की मांग को लेकर विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खटीमा मंडी समिति गेट पर शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर सांकेतिक धरना दिया।इस अवसर पर नगर व ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया।

क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग लम्बे समय से जर्जर हालत में चल रहा है।सड़क मार्ग में जगह जगह गड्ढे होने की वजह से आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं में स्थानीय लोग असमय अपनी जान से हाथ धो रहे है।वही एनएच से वार्ता करने पर एनएच इस मार्ग के मेंटीनेंस व पुनर्निर्माण हेतु दो डीपीआर पौने तीन करोड़ व सौ करोड़ बनाने की बात कर रहा है।लेकिन बीते एक साल से भी अधिक समय से जर्जर इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बदहाल होने से खटीमा विधानसभा की पचास हजार के लगभग जनसंख्या प्रभावित हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

वही उत्तर प्रदेश को खटीमा से जोड़ने वाले एक मात्र हाइवे की हालत के खराब होने से प्रतिदिन उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के हजारों लोग प्रभावित हो रहे है।इसलिए नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आज खटीमा में कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के जल्द पुनर्निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है।अगर जल्द सड़क का निर्माण नही होता है तो एक महीने के अल्टीमेटम के समाप्त होने के उपरांत कांग्रेस राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर जोरदार प्रदर्शन करेंगी।इसके लिए राज्य सरकार चाहे उन पे मुकदमे ही क्यों ना लगा दे।लेकिन स्थानीय जनता की सुविधा हेतु कांग्रेस यह लड़ाई जारी रखेगी।जब तक खटीमा मझोला सड़क मार्ग का निर्माण नही हो जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

वही इस दौरान एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेज जल्द से जल्द सड़क पुनर्निर्माण की मांग कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी द्वारा की गई।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चंद,मान सिंह नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बॉबी राठौर,यूथ कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रमेश रौतेला,जिला अध्यक्ष नरेंद्र रौतेला,प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस अंकित सिंह,देवेंद्र कन्याल,पंकज मेहता,राज किशोर सक्सेना,रेहान अंसारी,लक्ष्मण सिंह राणा,विक्रम सिंह बुंगला, कौशल कुमार, फईम अंसारी,रमेश जोशी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles