,
खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा की तीन छात्राओं ने लोनी गाजियाबाद में सीबीएसई द्वारा आयोजित क्लस्टर खेलों में अपना परचम लहराया है।
विद्यालय की छात्रा नीतू चंद ने अंडर -19 के अंतर्गत लॉन्ग जम्प व ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल, पायल चंद ने अंडर -19 के अंतर्गत 3000 मीटर में गोल्ड मेडल व कनक चंद ने 1500 मीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
विद्यालय की छात्राओं ने कुल तीन गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।छात्राओं की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विजेता प्रतिभागियों व उनके खेल प्रशिक्षक गोविंद सिंह खाती को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल के प्रति निष्ठा, ईमानदारी,परिश्रम और आत्मविश्वास ही किसी खिलाड़ी को एक महान और प्रतिभाशाली खिलाड़ी बनाता हैं।खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है और हार जाने पर धैर्य और साहस देता है।एक खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शन के लिए आत्म नियंत्रण
रखते हुए उसे लगातार अभ्यास करते रहना चाहिए।
इस उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू,एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, भरत बिष्ट, कमल इकराल, विजय रावत, कुमारी संजना सामंत व समस्त विद्यालय परिवार ने समस्त विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।