स्कूल प्रबंधन में मातृ दिवस पर मातृ शक्ति को नमन कर इस दिवस की खुशी को माताओं के मध्य किया साझा
खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा में रविवार को मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित मातृशक्ति व विद्यालय प्रबंधन समिति ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
माताओं के लिए विद्यालय द्वारा अनेक प्रतियोगिताएं जैसे गायन, कला, कुकिंग विदाउट फायर व अनेक खेल आयोजित किए गए थे।संगीत प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विद्यालय के संगीत अध्यापक नर सिंह कुंवर, ऊधम सिंह, श्रीमती रेनू उपाध्याय, कला में चामू दानू व कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता में केआईटीएम से गजेंद्र सिंह, सुनील बुंगला ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
गायन प्रतियोगिता में श्रीमती शांति देवी ने प्रथम, श्रीमती पूजा मेहता ने द्वितीय व श्रीमती कविता चंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जबकि कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता में श्रीमती किरन वर्मा ने प्रथम,श्रीमती इन्द्राणी पाण्डेय ने द्वितीय व श्रीमती मनीषा तड़ागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वही कला प्रतियोगिता में श्रीमती रेखा चड्डा ने प्रथम,श्रीमती पूजा मेहता ने द्वितीय व श्रीमती गीता जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पासिंग बॉल में प्रथम स्थान पर श्रीमती ममता मेहता, द्वितीय स्थान पर श्रीमती कविता चंद व तृतीय स्थान पर श्रीमती दीपा जोशी रहीं।मदर्स ऑफ द इवेंट का खिताब श्रीमती शांति देवी,
ब्यूटी विद ब्रेन श्रीमती इन्द्राणी पाण्डेय व वर्सेटाइल मदर का खिताब श्रीमती पूजा मेहता को दिया गया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने उपस्थित समस्त मातृशक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि माँ जननी होती है, सृष्टि को चलाने वाली होती है।‘माँ’ पर इस शब्द में स्नेह है, भावनाएं हैं और शक्ति है। माँ ईश्वर की सबसे शानदार और मजबूत रचना व प्यार, तपस्या और त्याग की मूरत है।वही विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट ने सभी माता को नमन करते हुए कहा कि एक माँ का प्यार ही सब कुछ होता है। यह वही है जो एक बच्चे को इस दुनिया में लाती है। यह वही है जो उनके पूरे अस्तित्व को ढालती है। जब भी एक माँ अपने बच्चे को खतरे में देखती है, तो वह सचमुच कुछ भी करने में सक्षम हो जाती है। एक माँ का प्यार मनुष्य के लिए सबसे मजबूत ऊर्जा है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा व मंच संचालन श्रीमती माया जोशी द्वारा किया गया।
इस पावन पर्व पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, श्रीमती गायत्री भट्ट, अशोक जोशी, सुरेश ओली, भरत बिष्ट, मनीष ठाकुर, गोविन्द खाती, परविंदर खाती,श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा,श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती हेमा भट्ट,श्रीमती देवकी रावत, श्रीमती दीपा मेहरा,श्रीमती बीना भट्ट, ने
विद्यालय परिवार की ओर से समस्त मातृशक्ति को मातृ दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।