खटीमा: श्रीपुर बिछुवा इलाके में बाइक के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक सवार की हुई मौत,मृतक की पहचान सितारगंज निवासी इकपाल सिंह के रूप में हुई

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- श्रीपुर विचवा में तीव्र मोड पर बाइक अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सितारगंज निवासी इकपाल सिंह(52) पुत्र चरन सिंह शनिवार को बाइक से श्रीपुर विचवा दोस्तों से मिलने आया था। देर शाम वह दोस्तों से मिलने के बाद खाना खाकर बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच उसकी बाइक श्रीपुर विचवा में किसान इंटर कॉलेज के पास तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर खेत में गिर गई। हादसे में वह घायल हो गया और रात भर सड़क किनारे खेत पर पड़ा रहा।

रविवार की सुबह मॉर्निग वॉक पर निकले एक ग्रामीण को मोबाइल पर घंटी की आवाज सुनाई दी। इस पर ग्रामीण वहां पर गया तो उसने उसके जेब से मोबाइल निकाल कर फोन रिसीव कर लिया। जो फोन उसके परिजनों का था। उसने बताया कि यह व्यक्ति सड़क किनारे खेत में बाइक सहित गिरा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। जिसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को उप जिला चिकित्सायल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सितारगंज से मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि वह पूर्व में श्रीपुर विचवा रहते थे। लगभग पांच साल पूर्व वह यहां से सितारगंज शिफ्ट हो गए थे। इकपाल दोस्तों से मिलने के लिए शनिवार को श्रीपुर विचवा आया था। मृतक अपने पीछे पत्नी बलवीर कौर को रोता बिलखता छोड़ गया है। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को लेकर सितारगंज लेकर चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page