खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती के पूजन पर विद्यालय में सामूहिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
स्कूल के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट के निर्देशन में विद्यालय के छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से यज्ञ में प्रतिभाग किया गया व मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस पर्व पर विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना गायन के साथ-साथ अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हमें अपने संस्कार व संस्कृति पर गर्व है।उन्होंने छात्रों को बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती ने अवतार लिया था। इस दिन छात्र विशेषकर विद्या और ज्ञान की देवी की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करना शुभ होता है।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, भरत बिष्ट, दिगंबर भट्ट, सुरेश ओली श्रीमती कविता सामंत, दया किशन पंत, अशोक जोशी, विजय रावत,गिरीश जोशी, श्रीमती सविता रावत,केशव जोशी, पूरन पांडे, केएस ज्याला ललित मोहन कापड़ी, रमेश जोशी,श्रीमती दीपा मेहरा, बलवंत सिंह ऐरी, श्रीमती ऊषा चौसौली आदि उपस्थित रहे।