खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मना बसंत पंचमी पर्व,प्रबंधन निदेशक धीरेंद्र भट्ट स्कूल परिवार व छात्रों ने यज्ञ कर मां सरस्वती की करी पूजा अर्चना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती के पूजन पर विद्यालय में सामूहिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

स्कूल के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट के निर्देशन में विद्यालय के छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से यज्ञ में प्रतिभाग किया गया व मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस पर्व पर विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना गायन के साथ-साथ अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हमें अपने संस्कार व संस्कृति पर गर्व है।उन्होंने छात्रों को बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती ने अवतार लिया था। इस दिन छात्र विशेषकर विद्या और ज्ञान की देवी की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करना शुभ होता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, भरत बिष्ट, दिगंबर भट्ट, सुरेश ओली श्रीमती कविता सामंत, दया किशन पंत, अशोक जोशी, विजय रावत,गिरीश जोशी, श्रीमती सविता रावत,केशव जोशी, पूरन पांडे, केएस ज्याला ललित मोहन कापड़ी, रमेश जोशी,श्रीमती दीपा मेहरा, बलवंत सिंह ऐरी, श्रीमती ऊषा चौसौली आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page