खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया हरियाली का त्यौहार हरेला पर्व,छात्र छात्राओं ने देशवासियों से की पर्यावरण संरक्षण की अपील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में हरियाली के प्रतीक हरेला त्यौहार पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें विद्यार्थियों ने समस्त देशवासियों से प्रकृति के संरक्षण हेतु अपील की। इस अवसर पर विद्यालय में चित्रकला, कविता, भाषण प्रतियोगिता के साथ- साथ विद्यार्थियों के मध्य पारंपरिक परिधान वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा हरेला बोना व काटने के रिवाज से परिचित कराया गया, साथ ही विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधानों में खेल व झोड़ा चाँचरी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  मेजर ध्यानचंद जयंती, राष्ट्रीय खेल दिवस – 2025, समारोह में बोले सीएम,अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार हैं उत्तराखंड

हरेला पूजन करके विद्यार्थियों ने सभी की लंबी उम्र,शक्ति व साहस हेतु प्रार्थना की। देश की सीमा पर खड़े समस्त जवानों को भी डायनेस्टी परिवार ने हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके पराक्रम को सराहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हरेला उत्तराखंड का लोक पर्व त्यौहार है। यह हरियाली व सुख समृद्धि का त्यौहार है। प्रकृति के संरक्षण हेतु समस्त जनों को जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हरेला सिर्फ एक त्योहार न होकर उत्तराखंड की जीवन शैली का प्रतिबिंब है। यह प्रकृति के साथ संतुलन साधने वाला त्योहार है। प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन हमेशा से पहाड़ की परंपरा का अहम हिस्सा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के छात्र-छात्राओं ने हिंदी-संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में फिर रचा इतिहास,भारत विकास परिषद 'द्वारा आयोजित शाखा स्तरीय हिन्दी व संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू,डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, दिगम्बर भट्ट, अशोक जोशी, सुरेंद्र रावत,मनीष ठाकुर, श्रीमती ऊषा भट्ट ,श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती शिल्पा सक्सेना,श्रीमती ऊषा चौसाली,श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती हेमा भट्ट, श्रीमती दीपा डसीला व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने समस्त विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: नगर पालिका से भुगतान की मांग को लेकर परिवार सहित ठेकेदार शत्रुध्न कोठारी के पालिका परिसर में धरने में बैठने पर जागा नगर पालिका प्रशासन,ठेकेदार के रुके पेमेंट के जल्द जारी करने के आश्वाशन उपरांत हुआ धरना समाप्त
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles