खटीमा : डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व,नन्हे बच्चों ने रामचरितमानस के अनेक किरदारों में दशहरा आयोजन में किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नवदुर्गा माता और श्री रामचरितमानस के अनेक किरदारों की पोशाकें पहन कर प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस पावन अवसर पर विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्याओं का पूजन कर सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाराणा प्रताप जनजाति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खटीमा में स्वच्छता जागरूकता रैली सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित,नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि


कार्यक्रम का शुभारंभ माता रानी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा बुराई पर विजय का पर्व है,दशहरा हिंदुओं के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है। दशहरा पर्व राक्षस रावण पर भगवान राम की जीत का प्रतीक है। यह हिंदू धर्म में बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने वाले त्योहारों में से एक है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा विकास खंड में शिक्षा विभाग का अभिनव प्रयोग,राजकीय विद्यालय के एक हजार बच्चो को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा हेतु मॉक टेस्ट आयोजित कर प्रत्येक विद्यालय के सफल तीन प्रतिभागी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित,स्वास्थ्य एव शिक्षा जागरूकता सेमिनार का भी हुआ आयोजन। कैरियर संबंधित विषय पर भी बच्चो का हुआ मार्गदर्शन

विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर दशहरा का पर्व मनाया जाता है। दशमी तिथि पर भगवान राम ने रावण का वध किया था और माता सीता को वापस लेकर आए थे, जिसकी खुशी में हर वर्ष दशहरे का त्यौहार मनाया जाता है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आइवन, एक्टिविटी इंचार्ज सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, हरीश भट्ट, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती हेमा भट्ट, श्रीमती ऊषा भट्ट,श्रीमती दीपा डसीला, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, नरसिंह कुंवर, चामू दानू, राहुल कुमार व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने समस्त क्षेत्र वासियों व प्रदेशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाराणा प्रताप जनजाति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खटीमा में स्वच्छता जागरूकता रैली सहित विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित,नगर पालिका अध्यक्ष रमेश जोशी रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles