खटीमा: हेमवती नंदन बहुगुणा खटीमा महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. आशीष कुमार उपाध्याय को मिलेगा देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2023,प्राध्यापक उपाध्याय की उपलब्धि पर खटीमा महाविद्यालय परिवार में खुशी की लहर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा के रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशीष कुमार उपाध्याय का चयन देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार-2023 के लिए हुआ है ।उन्हें यह पुरस्कार सत्र 2022-23 में उच्च शिक्षा में नवाचार एवं अकादमिक एवं शोध में किये गए उत्कृष्ट कार्यो हेतु प्रदान किया जाएगा।

ए.सी.आई.सी. देवभूमि फाउंडेशन और अमर उजाला ने सयुंक्त रूप से उत्तराखंड के शिक्षकों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उत्कृष्टता का मूल्यांकन कर पुरे राज्यभर से 16 शिक्षकों और शोधार्थियों का इस पुरस्कार हेतु नाम चयनित किया है l 27 नवंबर 2023 को लामाचौड़, हल्द्वानी में स्थित एम.आई.ई.टी. कुमाऊं परिसर के प्रांगण में शिक्षकों को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी सम्मानित करेंगे l

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

डॉ० आशीष कुमार द्वारा गोल्ड ननोपार्टिकल्स को प्राकृतिक रूप से बनाने और उसकी वेपरफेस रसायनिक
विधि द्वारा उपयोगी उत्पादों को बनाने पर तथा हरित रसायन एवं सतत ऊर्जा में स्वर्ण उत्प्रेरक की उपयोगिता पर विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई कॉन्फ्रेंस में अपना शोध कार्य प्रस्तुत कर चुके हैं और साथ ही उनके इस उत्कर्ष शोध कार्य को बेस्ट पेपर अवार्ड – 2022, बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड – 2023 एवं आउटस्टैंडिंग फैकल्टी इन साइंस एजुकेशन अवार्ड – 2022 द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

डॉ० आशीष कुमार ने अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में 25 से भी अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप का भी आयोजन कर चुके हैं l

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

उनका चयन देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार-2023 के लिए, होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस.एन. राव तथा सीनियर प्रोफेसर डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. गुरिंदर सिंह तथा महाविद्यालय परिसर के समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles