खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी ने ‘भारत विकास परिषद ‘द्वारा आयोजित शाखा स्तरीय हिन्दी व संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान,इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर पर समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है डायनेस्टी गुरुकुल के छात्र छात्राएं

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा ने भारत विकास परिषद की शाखा स्तरीय हिंदी व संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
भारत विकास परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। देशभक्ति से ओतप्रोत व राष्ट्र के असल नायकों को समर्पित हिन्दी व संस्कृत गायन की इस प्रतियोगिता का उद्‌देश्य छात्रों में अपने गौरवशाली अतीत एवं उन्नतिशील वर्तमान से परिचय कराना है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

इससे पूर्व भी विद्यालय द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिता के राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
विद्यालय के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भारत विकास परिषद के समस्त पदाधिकारियों ने विद्यालय को शुभकामनाएं देते हुए आगामी चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु आशीर्वाद प्रदान किया, साथ ही विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विजेता प्रतिभागियों में विद्यालय के छात्र दीपांशु गहतोड़ी,जतिन कठायत, हर्षित सिरोला, कपिल सामंत, आर्यन मनोला, विनय जोशी, प्रियांशी बिष्ट, संजना सिंह, साक्षी भट्ट, दीपक सिंह व यातार्थ चंद ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों व संगीत प्रशिक्षकों श्री नरसिंह कुंवर,श्री ऊधम सिंह व श्रीमती रेनू उपाध्याय को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि संगीत, दुनिया की वह कला है जो व्यक्ति से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से जुड़ी हुई है। संगीत व्यक्ति को जोड़ने के साथ-साथ मन को एकाग्र करने में भी सक्षम है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, दिगम्बर भट्ट, अशोक जोशी, भरत बिष्ट, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती ऊषा भट्ट,श्रीमती लिंसी त्यागी व समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles