खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल के एथलीट छात्र नीतू, मोहित व भरत भारतीय एथलेटिक्स महासंघ तथा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से प्रशिक्षण हेतु चयनित,उत्तराखंड से चयनित नौ एथलीट में से तीन डायनेस्टी के हुए चयनित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म के एथलीट नीतू चंद, मोहित पोखरिया,भरत भट्ट को विशेष मूल्यांकन शिविर में प्रशिक्षण लेने के लिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की ओर से आमंत्रण मिला है। एथलीटों को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया एनएसएनआईएस पटियाला पंजाब में 20 जून से 5 जुलाई तक 15 दिवसीय विशेष शिविर में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।

जिले के 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के तीनों खिलाड़ियों के चयन का आधार 16 से 18 फरवरी 2024 को आयोजित हुए,19 वें राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता अहमदाबाद गुजरात में इनके एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए किया गया।
इस प्रतियोगिता में देश के 609 जिलों के लगभग 9000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे उत्तराखंड से नौ खिलाड़ियों का चयन किया गया है,
जिसमें से तीन खिलाड़ी डायनेस्टी के हैं।विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि विद्यालय से तीन छात्रों का चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय शिविर में प्रशिक्षण हेतु हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर प्रयासरत रहने के लिए कहा और छात्रों के साथ -साथ विद्यालय के एथलेटिक्स कोच गोविंद सिंह खाती को भी विद्यार्थियों के कुशल मार्गदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

एथलेटिक्स कोच के अनुसार उपरोक्त तीनों खिलाड़ी लगातार राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ऊधम सिंह नगर अध्यक्ष सरफराज चौधरी ,उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी तथा उत्तराखंड एथलेटिक्स संगठन के अध्यक्ष केजेएस कलसी, विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, भरत बिष्ट, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट,अशोक जोशी, विजय रावत, कमल इकराल, हरीश भट्ट, सुरेंद्र रावत, गिरीश जोशी, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने चयनित छात्र -छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles