खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म के एथलीट नीतू चंद, मोहित पोखरिया,भरत भट्ट को विशेष मूल्यांकन शिविर में प्रशिक्षण लेने के लिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की ओर से आमंत्रण मिला है। एथलीटों को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया एनएसएनआईएस पटियाला पंजाब में 20 जून से 5 जुलाई तक 15 दिवसीय विशेष शिविर में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।
जिले के 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के तीनों खिलाड़ियों के चयन का आधार 16 से 18 फरवरी 2024 को आयोजित हुए,19 वें राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता अहमदाबाद गुजरात में इनके एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए किया गया।
इस प्रतियोगिता में देश के 609 जिलों के लगभग 9000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे उत्तराखंड से नौ खिलाड़ियों का चयन किया गया है,
जिसमें से तीन खिलाड़ी डायनेस्टी के हैं।विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि विद्यालय से तीन छात्रों का चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय शिविर में प्रशिक्षण हेतु हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर प्रयासरत रहने के लिए कहा और छात्रों के साथ -साथ विद्यालय के एथलेटिक्स कोच गोविंद सिंह खाती को भी विद्यार्थियों के कुशल मार्गदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
एथलेटिक्स कोच के अनुसार उपरोक्त तीनों खिलाड़ी लगातार राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ऊधम सिंह नगर अध्यक्ष सरफराज चौधरी ,उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी तथा उत्तराखंड एथलेटिक्स संगठन के अध्यक्ष केजेएस कलसी, विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, भरत बिष्ट, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट,अशोक जोशी, विजय रावत, कमल इकराल, हरीश भट्ट, सुरेंद्र रावत, गिरीश जोशी, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने चयनित छात्र -छात्रा को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।