खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के आयुष व सारिक सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुए चयनित,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी की छात्र आयुष कापड़ी व सारिक अंसारी का चयन सीबीएसई साइंस एग्जीबिशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है।
15-16 नवंबर को देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए छात्रों ने अपने मॉडल मल्टीपल परपज लगेज केयरिंग टूल को विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया। राज्य स्तर पर विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, साथ ही दोनों विद्यार्थियों का चयन आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने दोनों छात्रों,मार्गदर्शक शिक्षकों योगेश सोराड़ी व योगेश भट्ट के साथ साथ विद्यालय के समस्त विज्ञान विषय के शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विज्ञान सत्य की एक छवि है। विज्ञान मानवता के लिए एक सुंदर उपहार है, हमें इसका दुरूपयोग नहीं करना चाहिए।
वैज्ञानिक ज्ञान हमें नई प्रौद्योगिकियों का विकास करने, व्यावहारिक समस्याओं को सुलझाने और व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से उचित निर्णय लेने की अनुमति देता है। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने हेतु विद्यालय में प्रतिवर्ष अनेक प्रदर्शनियां लगाई जाती हैं। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र पर चढ़कर प्रतिभा करते हैं।छात्रों की इस उपलब्धि से संपूर्ण विद्यालय को क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आइवन, मनोज शर्मा, डॉ.बलवंत ऐरी,श्रीमती मनीषा चंद, विजय कुमार कलकुड़िया, श्रीमती चंद्रा भंडारी, चंदन बोरा, कु. वैष्णवी, दिगम्बर भट्ट, सुरेश ओली, अशोक जोशी,सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर, श्रीमती हेमलता बोरा,रमेश चंद्र जोशी, विक्रम नाथ व विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles