खटीमा(उत्तराखंड) सीमांत क्षेत्र खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा ने एक बार फिर राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाया है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के जूनियर सीनियर सभी वर्गो की प्रतियोगिताओं में अपना स्थान बना खटीमा क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी अनुसार 22-23 नवंबर को महाजन भवन हरिद्वार में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के बच्चो ने
जूनियर श्लोकोच्चारण में प्रथम
समूहनृत्य जूनियर में प्रथम
जूनियर नाटक में द्वितीय
जूनियर समूहगान में द्वितीय
सीनयर नाटक में द्वितीय
सीनियर समूहनृत्य में द्वितीय स्थान
प्राप्त किया है। बीते 11 वर्षो से विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन का सफर इस वर्ष भी जारी रहा।
वही संस्कृत नाटक जूनियर वर्ग में पियूष भट्ट को उत्कृष्ट अभिनेता व निशि भट्ट को उत्कृष्ट अभिनेत्री का पुरस्कार भी दिया गया।विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उधम सिंह नगर जिले को वैजयंती पुरस्कार से नवाजा गया।
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा प्रत्येक वर्ष उपरोक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है।सभी प्रतियोगिताओं का प्रथम चरण ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के साथ आरंभ होता है। ब्लॉक स्तर की विजेता टीमों को जिला स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलता है। ब्लॉक स्तर पर आयोजित 12 प्रतियोगिताओं में सभी प्रतियोगिताओं का विजेता डायनेस्टी रहा।
जिला स्तर पर 12 प्रतियोगिताओं ने प्रतिभाग करते हुए विद्यालय ने 11 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान व एक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए, राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया।
राज्य स्तर पर विद्यालय ने अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए विद्यालय,जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
एक साथ एक ही विद्यालय से राज्य स्तर पर इतनी प्रतियोगिताएं जीतने वाला डायनेस्टी एकमात्र विद्यालय है।
राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं का सभागार डायनेस्टियन… डायनेस्टियन…. के नारों से गूंज उठा।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने प्रतिभाग कर रहे समस्त विद्यार्थियों व
नाटक टीम के निर्देशक सुरेश ओली
संगीत प्रशिक्षक नर सिंह कुंवर, उधम सिंह, श्रीमती रेनू उपाध्याय,नृत्य प्रशिक्षक राहुल कुमार
संस्कृत प्रभारी पूरन पाण्डेय, रमेश जोशी, चामू दानू, बालकृष्ण थापा, श्रीमती निर्मला गहतोड़ी, श्रीमती किरन खर्कवाल, श्री बसंत रावत
को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने लगातार 11 वें वर्ष यह कीर्तिमान
स्थापित कर विद्यालय को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों के शिखर तक पहुंचाया है, लगातार किसी क्षेत्र में जीत हासिल करना किसी की भी कार्य की कुशलता व मेहनत को दर्शाता है। लगातार 11वें वर्ष प्रतियोगिता जीतकर विद्यालय ने जिले व ब्लॉक का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है।सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में नवीन चेतना और संस्कृति का विकास होता है।
सास्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से छात्रों में अनुकूलनशीलता, संगठन, समस्या-समाधान, और आत्मविश्वास जैसी प्रतिभाएं विकसित होती हैं।
इस ऐतिहासिक स्वर्णिम जीत के अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा समस्त विद्यालय परिवार ने विजेता प्रतिभागियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।