
खटीमा(उत्तराखंड) – बोर्ड की परीक्षाएं हो या गीत संगीत की स्पर्धा,संस्कृति से जुड़े आयोजन हो या शिक्षा से संबंधित प्रतियोगिताएं,इन सबके अलावा खेल के मैदान में भी डायनेस्टी गुरुकुल के छात्र छात्राएं अपनी श्रेष्ठता को साबित करने से नहीं चूकते है।सीबीएसई नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में डायनेस्टी की छात्रा ने अपने खेल हुनर को साबित कर डायनेस्टी को गौरवान्वित किया है।
सीमांत क्षेत्र खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा के द्वारा दिनांक 19 से 21 नवंबर 2025 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित सीबीएसई नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में प्रतिभाग किया। विद्यालय की छात्रा अंशिका धामी ने उक्त आयोजन में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय के साथ खटीमा क्षेत्र व उत्तराखंड प्रदेश को गौरवान्वित किया।
प्रतिभाशाली छात्रा अंशिका धामी पूर्व में भी कराटे चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। अंशिका ने बताया कि अपनी लगनशीलता व विद्यालय के मार्गदर्शन में उन्होंने यह आयाम प्राप्त किया है। छात्रा की इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल है।छात्रा के विद्यालय लौटने पर समस्त विद्यालय प्रबंधन समिति ने छात्रा का स्वागत किया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने अंशिका व विद्यालय के कराटे प्रशिक्षक को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता का राज उसके पीछे की मेहनत और समर्पण होता है।खेल में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि आप कैसे खेलते हैं। खेल एक समर्पण और मेहनत का परिणाम है, और उसका फल आपके प्रयासों का परिणाम होता है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, अशोक जोशी, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, भरत बिष्ट, मनीष ठाकुर, श्री परविंदर खाती, सुरेंद्र रावत, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी, मनीषा कुंवर, योगेश सोराड़ी, डॉ.बलवंत ऐरी, सचिन तिवारी, श्री कुमुद वर्मा वह समस्त विद्यालय परिवार ने छात्रा व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।






