खटीमा: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयबिरिया मझोला में याद किए गए पहाड़ के गांधी,इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरिया मझोला खटीमा उधमसिंहनगर में मंगलवार को पहाड़ के गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में पूरे धूम धाम से मनाया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रधानाचार्य महेंद्र प्रताप पाण्डेय ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी और मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्य ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन को अहिंसात्मक रूप से चलाने का जो सबसे कठिन काम था वह बडोनी जी ने किया, राज्य निर्माण के मसीहा बडोनी को हम भूल नहीं सकते। विद्यालय की छात्राओं ने अनेक लोकगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर वीरेंद्र चन्द, इशिका, दीपिका और सोनम चंद ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

कार्यक्रम में मनोज कुमार चन्याल, सर्वेश कुमार गंगवार, पिंकी चंद, तारावती, रेनू उपाध्याय, रतन सिंह राना ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।छात्र छात्राओं ने बेहद उत्साह पूर्वक पहाड़ के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती को मनाया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles