खटीमा: हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए बीकॉम, एम.काम एवं बी.एड पाठ्यक्रम की स्थाई संबद्धता विस्तारण हेतु निरीक्षण मंडल द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा,ऊधम सिंह नगर में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए बीकॉम, एम.काम एवं बी.एड पाठ्यक्रम की स्थाई संबद्धता विस्तारण हेतु निरीक्षण मंडल द्वारा स्थलीय निरीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। जिसमें प्रोफेसर अतुल जोशी, संकाय अध्यक्ष, वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल, प्रोफेसर आर एस पथनी,संकायध्यक्,शिक्षा संकाय डीएसबी परिसर नैनीताल एवं डॉक्टर केपी सिंह प्राचार्य बनबसा तथा अधिशासी अभियंता पी डब्ल्यू डी खटीमा द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग,शैलेश मटियानी राज्य उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय को इस अवसर पर किया गया सम्मानित

निरीक्षण दल ने महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थाओं, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया, अधोसंरचना, पुस्तकालय संसाधनों, प्रयोगशालाओं, स्मार्ट कक्षाओं, खेल सुविधाओं तथा प्रशासनिक अभिलेखों का अवलोकन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार पांडे ने निरीक्षक मंडल का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियां, सुधारात्मक प्रयासों, वर्तमान एवं भावी कार्ययोजनाओं की विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय छात्रों के हित एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए सतत प्रयासरत हैं। निरीक्षक मंडल के सदस्यों ने महाविद्यालय द्वारा शिक्षा के मानकों को सुदृढ़ करने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य की सराहना की तथा अंतिम मूल्यांकन रिपोर्ट संबंधित विभाग को प्रेषित की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरुकुल का फिर जलवा,सभी 12 प्रतियोगिताएं जीतकर डायनेस्टी ने रचा कीर्तिमान

महाविद्यालय खटीमा की ओर से डॉक्टर आशुतोष कुमार विभाग अध्यक्ष वाणिज्य विभाग तथा डॉक्टर रेखा देव विभाग अध्यक्ष बीएड विभाग द्वारा निरीक्षक मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर के स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र आर्ष यादव ने 7.5 किग्रा हैमर थ्रो प्रतियोगिता में सर्वाधिक थ्रो कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल पर जमाया कब्जा,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles