खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान के आई टी एम के द्वारा एक बार फिर वर्ष 2024 में रविवार 7 अप्रैल को उत्कर्ष शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।कॉलेज परिसर में सुबह दस बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर डी एस राजपूत शिरकत करेंगे।
कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बिष्ट ने मीडिया को जानकारी देते बताया की इस वर्ष भी केआईटीएम डिग्री कॉलेज संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे शिक्षको को सम्मानित करने जा रहा है।इस अवसर पर खटीमा विकास खंड के साथ साथ नानकमत्ता,सितारगंज,मझोला किच्छा,रुद्रपुर व हल्द्वानी क्षेत्र के प्रतिष्ठित सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 150 अध्यापकों को चयनित कर संस्थान सम्मानित करने का करेंगे।इस मौके पर शिक्षको को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।कुल 150 स्कूलों के शिक्षको को सम्मानित करने का कार्यक्रम है।
के आई टी एम डिग्री कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बिष्ट ने कहा की संस्थान का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे शिक्षको को उनके उत्कृष्ट कार्य व शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण हेतु सम्मानित करना है।ताकि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे यह शिक्षक अन्य शिक्षको के लिए भी रोड मॉडल बन सके।
वही हम आपको बता दें कि उत्कृष्ट शैक्षिक सम्मान 2024 हेतु उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान कार्यक्रम की सभी तैयारी युद्ध स्तर पर डिग्री कॉलेज के सभी प्राध्यापक द्वारा की जा रही है। केआईटीएम डिग्री कॉलेज के प्राध्यापक डॉ विवेक सक्सेना,इंटर नाथ गोस्वामी सहित अन्य स्टॉफ कार्यक्रम की सभी तैयारियों को अमली जामा पहना चुके है।शिक्षक सम्मान समारोह 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित किया जायेगा।