

खटीमा(उत्तराखंड)- भारत सरकार के कौषल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के अंर्तगत, पर्यटन और आतिथ्य कौषल परिषद (THSC) के 10 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर नई दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें THSC से जुडे़ भारत के सभी प्रशिक्षण संस्थान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर खटीमा से उत्तराखण्ड का एकमात्र कलीनरी आर्टस इण्स्टीट्यूट IIHCA भी कार्यक्रम में मौजूद रहा, और साथ ही IIHCA को अपने छात्रों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं विदेश में बेहतरीन रोजगार के अवसर दिलाने के लिए “हाइऐस्ट इंटरनेषनल प्लेसमेंटस इंस्टीट्यूट” अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही IIHCA के छात्र को उतकृष्टता पुरूस्कार से भी सम्मानित किया गया।
IIHCA खटीमा में पिछले 10 वर्षों से संचालित एकमात्र कलीनरी आर्टस इण्स्टीट्यूट है, जो कि अपने छात्रों को शुरूआत से ही रोजगार परक प्रषिक्षण देता आया है, साथ ही अपने शत् प्रतिषत छात्रों को विदेश में नौकरी के बेहतरीन अवसर दिलाता है। पिछले 10 वर्षों में IIHCA के 7000 से ज्यादा बच्चे आज प्रशिक्षण लेने के बाद विदेश में नौकरी कर रहे हैं।
यह सम्मान टीएचएससी के सीईओ राजन बहादुर द्वारा IIHCA से अंकुर ओली एव हेमंत कन्याल ने प्राप्त किया।
आयोजित कार्यक्रम में THSC के सी0 ई0 ओ0 राजन बहादुर ने IIHCA के प्रशिक्षण कार्य की प्रषंसा करते हुए कहा कि IIHCA अपने छात्रों पर उनके प्रशिक्षण के दौरान बहुत ध्यान देता है, IIHCA में छात्रों को सभी आधुनिक तकनीकों के बारे में अंतराष्ट्रीय अनुभवी प्रशिक्षको द्वारा सिखाया जाता है। IIHCA को अपने प्रशिक्षण कार्यों के लिए हाल ही में ”सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस” अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।
इस मौके पर IIHCA के एम0 डी0 नवीन चौहान ने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र के युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सकें ताकि युवाओं को विदेष में अपना सुनहरा भविष्य बनाने का मौका मिल सके।





