खटीमा: सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय नौकरी दिलाने के लिए IIHCA को मिला सम्मान,IIHCA द्वारा अपने छात्रों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं विदेश में बेहतरीन रोजगार के अवसर दिलाने के लिए “हाइऐस्ट इंटरनेशनल प्लेसमेंटस इंस्टीट्यूट” अवार्ड से नई दिल्ली मेंपर्यटन और आतिथ्य कौषल परिषद (THSC)ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- भारत सरकार के कौषल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के अंर्तगत, पर्यटन और आतिथ्य कौषल परिषद (THSC) के 10 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर नई दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें THSC से जुडे़ भारत के सभी प्रशिक्षण संस्थान उपस्थित रहे।

इस अवसर पर खटीमा से उत्तराखण्ड का एकमात्र कलीनरी आर्टस इण्स्टीट्यूट IIHCA भी कार्यक्रम में मौजूद रहा, और साथ ही IIHCA को अपने छात्रों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं विदेश में बेहतरीन रोजगार के अवसर दिलाने के लिए “हाइऐस्ट इंटरनेषनल प्लेसमेंटस इंस्टीट्यूट” अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही IIHCA के छात्र को उतकृष्टता पुरूस्कार से भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

IIHCA खटीमा में पिछले 10 वर्षों से संचालित एकमात्र कलीनरी आर्टस इण्स्टीट्यूट है, जो कि अपने छात्रों को शुरूआत से ही रोजगार परक प्रषिक्षण देता आया है, साथ ही अपने शत् प्रतिषत छात्रों को विदेश में नौकरी के बेहतरीन अवसर दिलाता है। पिछले 10 वर्षों में IIHCA के 7000 से ज्यादा बच्चे आज प्रशिक्षण लेने के बाद विदेश में नौकरी कर रहे हैं।
यह सम्मान टीएचएससी के सीईओ राजन बहादुर द्वारा IIHCA से अंकुर ओली एव हेमंत कन्याल ने प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

आयोजित कार्यक्रम में THSC के सी0 ई0 ओ0 राजन बहादुर ने IIHCA के प्रशिक्षण कार्य की प्रषंसा करते हुए कहा कि IIHCA अपने छात्रों पर उनके प्रशिक्षण के दौरान बहुत ध्यान देता है, IIHCA में छात्रों को सभी आधुनिक तकनीकों के बारे में अंतराष्ट्रीय अनुभवी प्रशिक्षको द्वारा सिखाया जाता है। IIHCA को अपने प्रशिक्षण कार्यों के लिए हाल ही में ”सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस” अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

इस मौके पर IIHCA के एम0 डी0 नवीन चौहान ने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र के युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सकें ताकि युवाओं को विदेष में अपना सुनहरा भविष्य बनाने का मौका मिल सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles