खटीमा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में डायनेस्टी गुरुकुल की छात्रा स्नेहा त्यागी पूछा प्रधानमंत्री से प्रश्न,स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर धीरेंद्र भट्ट ने कहा डायनेस्टी के लिए गौरवान्वित पल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में देशभर के छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर देश के विभिन्न स्कूलों के छात्राओं ने प्रधानमंत्री से विभिन्न सवालों को पूछा।उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत खटीमा के विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा की छात्रा ने भी इस कार्यक्रम में पीएम मोदी से वर्चुअल रूप में इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपना प्रश्न पूछा।

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर धीरेंद्र भट्ट ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम दिवस को अपने स्कूल की छात्रा के प्रतिभाग करने पर गौरवमय बताया।साथ ही उन्होंने जानकारी दी की विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा ‘स्नेहा त्यागी’ ने देशभर के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के तनाव को कम करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा 7वीं बार आयोजित कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा ‘ दिल्ली के प्रगति मैदान भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी से अपना प्रश्न रखते हुए कहा कि –
महोदय हम भी आपकी तरह सदैव सकारात्मक कैसे रह सकते हैं?

छात्रा के प्रश्न का उत्तर देते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने उत्तर दिया कि सदैव चुनौतियों को चुनौती देनी चाहिए, स्वयं को कभी भी अकेला न समझें, प्रत्येक छात्र को अपना सामर्थ्य बढ़ाना चाहिए। सदैव स्वयं पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

पूरे भारतवर्ष से उपरोक्त कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रश्न करने हेतु केवल 15 विद्यार्थियों का चयन होता है। पूरे उत्तराखंड से हमारे विद्यालय की छात्रा को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के समक्ष अपना प्रश्न रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह विद्यालय क्षेत्र व समस्त उत्तराखंड के लिए गर्व का पल है कि दूरस्थ क्षेत्र में स्थित विद्यालय की छात्रा ने देश के प्रधानमंत्री के समक्ष अपने प्रश्न को रखा और देश की यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा छात्र के प्रश्न का उत्तर सौम्यता के साथ दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चन्द्र भट्ट ने छात्रा स्नेहा त्यागी,अभिभावकों व संपूर्ण उत्तराखंड वासियों को शुभकामनाएं व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों हेतु बोर्ड परीक्षाओं में संजीवनी का कार्य करेगा।यह समय सभी विद्यार्थियों को तनाव से दूर करने का हैप्रधानमंत्री जी के सकारात्मक कथनों से सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को भी सकारात्मक ऊर्जा प्रदान हुई।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन,श्रीमती लिंसी त्यागी श्रीमती गायत्री भट्ट,श्रीमती शांति देवी, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती नीतू चंद, श्रीमती बबीता गहतोड़ी, मनोज शर्मा, रमेश जोशी, पूरन पांडेय, विजय कुमार व विद्यालय के समस्त विद्यार्थी, अभिभावक व शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page