खटीमा: चेक बाउंस के मामले में खटीमा न्यायालय से यूपी निवासी मो०हसीन को छ माह के कठोर कारावास व ढाई लाख के अर्थदंड की सुनाई सजा, वर्ष 2018 को खटीमा न्यायालय में हुआ था वाद दायर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- चेक बाउंस के मामले में खटीमा न्यायालय से यूपी निवासी मो०हसीन को छ माह के कठोर कारावास व ढाई लाख के अर्थदंड की सुनाई गई है।जुर्माना अदा न करने पर आरोपी को दो माह का अतिरिक्त कारावास भोगना होगा।

पूरे मामले के अनुसार झनकट निवासी ईट भट्टा स्वामी मो.यामीन ने खटीमा न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 20 अक्तूबर 2018 को उसने उत्तर प्रदेश पीलीभीत मोहल्ला बुजकसावन निवासी मो.हसीन को दो लाख रूपये बतौर उधार दिए थे।मो हसीन द्वारा उक्त रकम को छह माह के भीतर लौटाने की बात कही थी। तय समय पर जब उसने रकम वापस नहीं की गई।तो उनके द्वारा पैसा वापसी को काफी तकादा किया गया।तब जाकर 5 जनवरी 2019 को दो लाख रूपये का चेक उन्हे दिया गया। चैक को बैंक पर लगाने पर चैक बाउंस हो गया।जब उसने चेक बाउंस की बात हसीन से कही तो उसने चेक को दोबारा 3 अप्रैल 2019 को फिर से बैंक में लगाने के लिए कहा।उनके द्वारा दोबारा बैंक में चैक लगाने पर चैक फिर से बाउंस हो गया।

इसके बाद पीड़ित मो.यामीन ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से 13 अप्रैल 2019 को आरोपित हसीन को नोटिस भिजवाया। कोर्ट के नोटिस को भी आरोपी द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। इस पर अधिवक्ता ने अपने मुक्किल के पक्ष जोरदार बहस करते हुए इस मामले से संबंधित गवाहों को कोर्ट में पेश किया।दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दुर्गा ने मो.हसीन को दोषी पाया।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

चेक बाउंस के मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी मो हसीन को छह माह के कठोर कारावास की सजा और ढ़ाई लाख रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। जुर्माना अदा न करने पर आरोपी को दो माह का अतिरिक्त कारावास भोगना होगा।
अर्थदंड की धनराशि में से दो लाख चालीस हजार रुपये प्रतिवादी को प्रतिकर के रुप में देने के कोर्ट ने आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page