खटीमा: पहले ही प्रयास में केनरा बैंक में बनी प्रोबिशनरी ऑफिसर कुटरी/नदन्ना निवासी योगिता फुलेरा,मात्र बाइस साल में पाई उपलब्धि,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा/चकरपुर: वर्तमान में बेटियां गांव से निकल कर अपनी प्रतिभा के बूते बड़े मुकाम हासिल कर रही है।जिसके चलते वह अपने परिवार के साथ- साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन कर अपने परिवार को गौरवान्वित करने भी पीछे नहीं है।सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी कई ऐसे मामले है जिसमे बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

ताजा मामले में चकरपुर क्षेत्र के कुटरी/नदन्ना निवासी योगिता फुलेरा ने भी मात्र बाइस साल की उम्र में आईबीपीएस पीओ की परीक्षा को उत्तीर्ण कर केनरा बैंक में पीओ (प्रोबिशनरी ऑफिसर) पद पर चयनित हो क्षेत्र का नाम रोशन किया है।प्रतिभाशाली योगिता ने इससे पहले इंटर परीक्षा में भी स्कूल टॉप किया था।वही वर्तमान में किच्छा के सूरजमल अग्रवाल कन्या महाविद्यालय से एम कॉम फाइनल ईयर की छात्रा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर किया शुभारंभ,उत्तरांचल प्रेस क्लब में खेल सामग्री के लिए सीएम ने रुपए पांच लाख की करी घोषणा

मूल रूप से पिथौरागढ़ के मोस्टामानू (बकरकट्टया) निवासी हरीश चंद्र फुलेरा फोरमैन जनजाति आईटीआई नदन्ना खटीमा की पुत्री योगिता बचपन से मेधावी है।योगिता ने अपनी उपलब्धि के पीछे अपने माता-पिता व अपने गुरुजनों को सफलता का श्रेय दिया है।वही बिना किसी कोचिंग के पहले प्रयास में बैंक पीओ के पद पर चयनित होने वाली मेधावी छात्रा योगिता की चारो तरफ सराहना हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: जन भावनाओं के अनुरूप नाम परिवर्तन करने पर हरिद्वार के जनमानस ने किया मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त,विकास के साथ विरासत का संरक्षण हमारी प्राथमिकता - सीएम धामी

योगिता के पिता हरीश फुलेरा के अनुसार योगिता बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है।योगिता की नर्सरी से आठवीं तक की शिक्षा हिमालयन अकैडमी टिगरी से संपन्न हुई।वही कक्षा नौ से बारह तक की शिक्षा योगिता ने शिक्षा भारती स्कूल खटीमा से प्राप्त की।योगिता ने हाईस्कूल में 94.02 प्रतिशत तो इंटर परीक्षा में 95.08 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉप भी किया था।

योगिता ने बी कॉम की परीक्षा सूरजमल अग्रवाल कन्या महाविद्यालय किच्छा से वर्ष 2023 में पास की।वही वर्तमान में वह एम कॉम फाइनल सेमेस्टर की छात्रा है।योगिता ने पहले ही प्रयास में आईबीपीएस पीओ की परीक्षा पास कर केनरा बैंक में बैंक पीओ की नौकरी प्राप्त की है।जबकि योगिता ने इस पोस्ट के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा में क्लर्क की पोस्ट में चयनित होने का कारनामा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के ग्राम बडिंया में गुलदार दिखाई देने से दहशत का माहौल,खेत में काम कर रही महिला अचानक गुलदार के आने से बाल बाल बची,ग्रामीणों की सूचना पर खटीमा वन रेंज कर्मियों ने मौके पर गुलदार को ट्रेस करने के प्रयास किए शुरू

योगिता फुलेरा की सफलता पर उन्हें शुभकामना देने वालो में नदन्ना ग्राम सभा की प्रधान माया जोशी, पुरन चंद्र जोशी,राम सिंह जेठी, कुटरी ग्राम प्रधान नीरज सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मदन सिंह संजू भाई,शंकर कन्याल,कपिल कन्याल,विनोद चंद,रिटायर्ड कैप्टन नवीन फुलेरा,मोहन जोशी,पुष्कर दत्त,मोहन धामी सहित स्थानीय ग्रामीणों मौजूद रहे।उन्होंने योगिता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles