खटीमा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी बॉर्डर पर अवैध कच्ची शराब की भट्टियों को किया गया ध्वस्त,हजारों लीटर लाहन की नष्ट,जाने कौन-कौन से विभाग रहे संयुक्त कार्यवाही में शामिल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को सीमांत खटीमा से लगी यूपी सीमा पर उत्तराखंड और यूपी आबकारी विभाग, पुलिस व एसएसटी टीम ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड व यूपी सीमा पर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।इस दौरान पांच कच्ची शराब की भट्टिया, दो हजार लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए। संयुक्त कार्यवाही में मौके से 80 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

इस अभियान में शुक्रवार को एसएसटी टीम मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक लालू राम व यूपी आबकारी विभाग के आबकारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी एवं सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने उत्तराखंड व यूपी सीमा स्थित दाह ढाकी के डूनीडाम नदी किनारे कच्ची शराब के ठिकानों में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी की भनक लगते ही कच्ची शराब बनाने वाले शराब माफिया मौके से फरार हो गए। टीम को छापेमारी के दौरान पांच सुलगती भट्टियां मिली। टीम ने भट्टियों व शराब बनाने उपकरणों को तहस-नहस कर दिया। साथ ही मौके में तैयार दो हजार लीटर लाहन को नष्ट कर दिया। टीम ने मौके से 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

आबकारी निरीक्षक लालू राम ने कहा कि क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस दौरान टीम में पीलीभीत यूपी के आबकारी निरीक्षक मनीष कुमार, हरेंद्र थापा, विपिन कुमार, रवि कुमार, उमेश कुमार, प्रदीप यादव, फतेह सिंह, धीरेंद्र यादव, छोटे लाल यादव, महेश यादव, अनिल कुमार, जगदीश कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles