खटीमा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी बॉर्डर पर अवैध कच्ची शराब की भट्टियों को किया गया ध्वस्त,हजारों लीटर लाहन की नष्ट,जाने कौन-कौन से विभाग रहे संयुक्त कार्यवाही में शामिल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को सीमांत खटीमा से लगी यूपी सीमा पर उत्तराखंड और यूपी आबकारी विभाग, पुलिस व एसएसटी टीम ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड व यूपी सीमा पर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।इस दौरान पांच कच्ची शराब की भट्टिया, दो हजार लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए। संयुक्त कार्यवाही में मौके से 80 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई।

इस अभियान में शुक्रवार को एसएसटी टीम मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक लालू राम व यूपी आबकारी विभाग के आबकारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी एवं सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने उत्तराखंड व यूपी सीमा स्थित दाह ढाकी के डूनीडाम नदी किनारे कच्ची शराब के ठिकानों में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी की भनक लगते ही कच्ची शराब बनाने वाले शराब माफिया मौके से फरार हो गए। टीम को छापेमारी के दौरान पांच सुलगती भट्टियां मिली। टीम ने भट्टियों व शराब बनाने उपकरणों को तहस-नहस कर दिया। साथ ही मौके में तैयार दो हजार लीटर लाहन को नष्ट कर दिया। टीम ने मौके से 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

आबकारी निरीक्षक लालू राम ने कहा कि क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस दौरान टीम में पीलीभीत यूपी के आबकारी निरीक्षक मनीष कुमार, हरेंद्र थापा, विपिन कुमार, रवि कुमार, उमेश कुमार, प्रदीप यादव, फतेह सिंह, धीरेंद्र यादव, छोटे लाल यादव, महेश यादव, अनिल कुमार, जगदीश कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान
यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page