खटीमा(उत्तराखंड)- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को सीमांत खटीमा से लगी यूपी सीमा पर उत्तराखंड और यूपी आबकारी विभाग, पुलिस व एसएसटी टीम ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड व यूपी सीमा पर अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।इस दौरान पांच कच्ची शराब की भट्टिया, दो हजार लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए। संयुक्त कार्यवाही में मौके से 80 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई।
इस अभियान में शुक्रवार को एसएसटी टीम मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक लालू राम व यूपी आबकारी विभाग के आबकारी निरीक्षक आशुतोष तिवारी एवं सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने उत्तराखंड व यूपी सीमा स्थित दाह ढाकी के डूनीडाम नदी किनारे कच्ची शराब के ठिकानों में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी की भनक लगते ही कच्ची शराब बनाने वाले शराब माफिया मौके से फरार हो गए। टीम को छापेमारी के दौरान पांच सुलगती भट्टियां मिली। टीम ने भट्टियों व शराब बनाने उपकरणों को तहस-नहस कर दिया। साथ ही मौके में तैयार दो हजार लीटर लाहन को नष्ट कर दिया। टीम ने मौके से 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
आबकारी निरीक्षक लालू राम ने कहा कि क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस दौरान टीम में पीलीभीत यूपी के आबकारी निरीक्षक मनीष कुमार, हरेंद्र थापा, विपिन कुमार, रवि कुमार, उमेश कुमार, प्रदीप यादव, फतेह सिंह, धीरेंद्र यादव, छोटे लाल यादव, महेश यादव, अनिल कुमार, जगदीश कुमार आदि मौजूद थे।