
खटीमा(उधम सिंह नगर)- पूरे भारत वर्ष में आज महाशिवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सीमांत क्षेत्र खटीमा के चकरपुर स्थित पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंच दस दिवसीय शिवरात्रि मेले का फीता काट कर शुभारंभ किया।इस अवसर पर सीएम धामी ने वनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की शुभ समृद्धि की भोलेनाथ से कामना की।

शिवरात्रि मेले में पहुंचे श्रद्धालु जनों से सीएम ने मुलाकात कर महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी,वही इस अवसर पर मंदिर कमेटी ने सीएम धामी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।मुख्यमंत्री धामी ने मेला क्षेत्र में लगे स्वास्थ्य विभाग के पल्स पोलियों शिविर में छोटे बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पीला मेले में आने वाले लोगो से भी अपने छोटे बच्चो को पोलियो ड्रॉप पिलाने की अपील की।

मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेशवासियों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।साथ ही वनखंडी महादेव मंदिर के पौराणिक महत्व की बात कह सैकड़ो लोगो की इस धाम के प्रति अपार आस्था होने की बात कही। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त चकरपुर बनखंडी महादेव से मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन के अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल सिंह बिष्ट, हिमांशु बिष्ट,सुधीर वर्मा,मनोहर बिष्ट,व्यापार मंडल अध्यक्ष चकरपुर गणेश जोशी,एड हरीश ढोंढियाल ,एड मनोज तिवारी,एड विक्रम सिंह धामी,किशन चंद कुक्कू,रमेश चंद्र जोशी,हिमेश कलखुड़िया,नवीन बोरा,राम सिंह जेठी,कमलेश भट्ट,कैलाश बिष्ट,जीवन पोखरिया,रविंद्र बंसल,जिलाधिकारी, एसएसपी, सीओ कोतवाल चकरपुर चौकी इंचार्ज, मौजूद रहे।






