आयोजन में अपनी तीन पीढ़ियों को कुमाऊं की बैठकी होली संगीत को समर्पित करने वाले सी एस मौनी भी पहुंचे खटीमा
बरेली के राम अवध व उनकी टीम ने उत्तर भारत के होली के मधुर गीतो से जमाया रंग
खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड में इन दिनों कुमाऊं की सांस्कृतिक विरासत को अपने में सहेजे बैठकी होली की धूम है।वही सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जमुना अस्पताल के एमडी डॉ चंद्रशेखर जोशी व डॉ लता जोशी के पीलीभीत रोड स्थित आवास में भव्य बैठकी होली का आयोजन किया गया।जिसने चम्पावत जनपद के पाटी क्षेत्र के निवासी संगीतज्ञ बैठकी होली गीतों के विशेषज्ञ सी एस मौनी, सागर मौनी व सिद्धान्त मौनी सहित उत्तर प्रदेश बरेली निवासी सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ राम अवध गोस्वामी व उनकी टीम ने शिरकत की।इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर संगीत शिक्षक ललित जोशी गिरीश जोशी व उनके अन्य टीम मेंबर ने शानदार होली गीतों को प्रस्तुत किया।
बैठकी होली के आयोजक डॉ चन्द्रशेखर जोशी व डॉ लता जोशी ने सभी आगन्तुको को होली का तिलक लगा होली पर्व की शुभकामनाएं दी।देर रात तक चले बैठकी होली के आयोजन में संगीत से जुड़े समस्त कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियों से शमां बांध दिया। चंपावत जिले की पाटी ब्लॉक से पहुंचे प्रसिद्ध संगीतज्ञ और पिछले 35 सालों से होली गायन के प्रचार प्रसार में लगे सी एस मौनी उनके पुत्र सागर मौनी व नाती सिद्धांत मौनी ने बैठकी होली के गीतो को विभिन्न होली राग जैसे घमारकाफी,खमाज वागेस्वरी यमन पीलू परज जोगिया जैजैवंती आदि में गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही इस अवसर पर कुमाऊनी होली गीतों के विशेषज्ञ सी एस मौनी ने
डॉ चन्द्रशेखर जोशी व डॉ लता जोशी के द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना की साथ ही कुमाऊं की होली गीतों की इस महान विधा को आने वाली पीढ़ी को रूबरू कराने हेतु सभी लोगो के सहयोग से आगे बड़ाने की अपील की।
जबकि इस अवसर पर बरेली से पहुंचे सुप्रसिद्ध कलाकार राम अवध गोस्वामी व उनकी टीम के कलाकारों ने उत्तर भारत के प्रसिद्ध होली गीतों को गाकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों की जमकर तालियां बटोरी।
बैठकी होली में पहुंचे संगीत को समर्पित चंपावत पाटी निवासी सी एस मौनी उनके पुत्र सागर व सिद्धांत
बैठकी होली में संगीत शिक्षक ललित जोशी व उनकी टीम के संगीत विद्यार्थियों ने शिव वन्दना, जल केसे भरू जमुना गहरी,होली खेल रहे बांके बिहारी,रंग डारूंगी,आज खेले श्याम,मिथिला में राम खेले,खेलो श्याम संग होली सहित विभिन्न होली गीतों से बैठकी होली में अपनी प्रस्तुति दी।होली गायन में प्रस्तुति देने वाले संगीत विद्यार्थियों में मानशी गहतोड़ी, तनुजा जोशी,आयुषी,प्रियांशी,प्रत्युष,पलक,मनस्वी, कुणाल, हार्दिक,धेर्य,गरिमा,एंजेल,श्रुति, अंजली,धेर्य पांडे प्रमुख रहे,
बैठकी होली कार्यक्रम में कैलाश पांडे, पूरन बिष्ट,डॉ राज सक्सेना,जगदीश पंत कुमुद,भुवन भट्ट,जी डी जोशी,डॉ प्रशांत जोशी,हिमांशु तिवारी,मोहनी पोखरिया,कविता कापड़ी,उषा सक्सेना,डॉ जी सी पांडे,डॉ प्रेम खड़ायत, अचल शर्मा,डॉ अनिता चौधरी, डॉ रेनू भंडारी,श्याम वीर सिंह,चारु,नरेंद्र रौतेला, बॉबी राठौर,मनोहर सिंह, कमल असवाल,ताजवर खत्री,मोहन सिंह, सहित सामाजिक क्षेत्र से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।