खटीमा: खटीमा सुरई वन रेंज स्थित वन निगम पेड़ो के कटान प्रकरण का जिन्न फिर निकला बोतल से बाहर,विधायक कापड़ी ने प्रेस कांफ्रेंस कर वन पेड़ कटान में जमकर अतियमित्ता बरतने के वन विभाग पर लगाए गंभीर आरोप,सीएम व वन मंत्री से जल्द उक्त प्रकरण में मिलने की कही बात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा विधायक तथा उपनेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड भुवन चन्द्र कापड़ी ने नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेस कर वन विभाग पर भष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विधायक कापड़ी ने कहा कि सुरई वन रेंज के अन्तर्गत लाट सं० अ, ब, स, द तथा न 2024-25 में वन विभाग द्वारा 24294 सागौन के पेड़ों के छपान के दौरान लगभग 21547 पेड़ों को अनफिट कर दिया गया जो लगभग 89% है।

विधायक ने कहा कि यदि 89% पेड़ अनफिट थे तो कटान में इतनी जल्दबाजी क्यों की गई और विभागीय प्रक्रिया पूरी किये बिना ही पेड़ काट दिये गये। कापड़ी ने कहा कि यदि पेड़ ए-कैरेटरी (साउन्ड) के होते तो लकड़ी का घनत्व लगभग 70 %, B (फिट) कैटेगरी मे घनत्व लगभग 50% तथा अनफिट केटेगरी में घनत्व लगभग 30% होता हैं। कापडी ने आरोप लगाया कि छ्पान में वन विभाग द्वारा पहले से ही घनत्व कम कर दिया गया जिससे विभाग को काफी क्षति हुई है। इस मामले को लेकर उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों पर मिलीभगत तथा भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने बताया कि यह कटान निशेष पातन है जिसमें जड़ों के सबूत भी मिटा दिये जायेंगे। जिसकी वजह से भविष्य में होने वाली जाँच में कोई सबूत भी नहीं मिल पायेगा। विधायक कापड़ी ने प्रेस कांफ्रेन्स के माध्यम से इस प्रकरण में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।विधायक कापड़ी ने उक्त प्रकरण में कहा की वन सुरक्षा के नाम पर खटीमा लकड़ी मंडी में 70 सालो से व्यापार कर रहे व्यापारियों को हटा दिया गया लेकिन वन क्षेत्र में ही सुरई प्रकरण जैसे मामलों में अनियमितता बरत नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

वहीं विधायक कपड़ी ने बताया कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री तथा वन मंत्री से जल्द ही मुलाकात कर उनके संज्ञान में उक्त प्रकरण लाया जाएगा तथा दोषी वन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र आर्या, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, मान सिंह, नासिर खान, देवेंद्र कन्याल, सतपाल राणा, नरेंद्र बिष्ट, ललित ज्याला तथा रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 28 जनवरी 2025 से उत्तराखण्ड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा,महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles