खटीमा: KITM डिग्री कॉलेज के होटल मैनेजमेंट छात्रों के लिए फॉरेन प्लेसमेंट हुई आसान,कॉलेज ने VIRA इंटरनेशनल, कनाडा प्रतिष्ठित प्लेसमेंट संस्था के साथ डिजिटल माध्यम से MOU किया साइन,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल बिष्ट ने KITM के एचएम छात्रों के यूएस सहित अन्य देशों में प्लेसमेंट हेतु एमओयू को बताया महत्वपूर्ण

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के प्रतिष्ठित कॉलेज KITM ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स ने सोमवार को वर्ल्ड वाइड प्लेसमेंट हेतु काम करने वाली इंटरनेशनल कंपनी वीरा इंटरनेशनल कनाडा के साथ एक महत्वपूर्ण MoU पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के उपरांत अब केआईटीएम डिग्री कॉलेज के होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का अमेरिका, न्यूजीलैंड, फ्रांस जाना आसान हो जाएगा।

के आई टी एम डिग्री कॉलेज के एमडी कमल बिष्ट ने बताया की वीरा इंटरनेशनल विदेश मंत्रालय में रजिस्टर्ड एक ऐसा संगठन है जो भरोसे का प्रतीक है। यह खासतौर पर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में काम करता है। वीरा इंटरनेशनल हर साल 1,000 से अधिक बच्चे अमेरिका के J1 वीजा से और हजारों बच्चे अन्य विदेशों में भेजने का कार्य करता रहा है। उत्तराखंड में KITM ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन खटीमा पहला संस्थान बना है जिससे वीरा इंटरनेशनल का प्लेसमेंट के लिए अनुबंध हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण व हेड कॉन्स्टेबल गणेश सिंह बिष्ट 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए डीजीपी डिस्क गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित,

समझौते के अवसर पर वीरा इंटरनेशनल से डायरेक्टर नाज़िया चौधरी ने कहा की KITM उत्तराखंड का पहला ऐसा कॉलेज है, जहां हम इस तरह की साझेदारी कर रहे हैं। इस तरह के कॉलेज से जुड़ने के लिए हमारी चयन प्रक्रिया काफी कड़ी होती है, जिसमें प्रमाणिकता और कानूनी संबद्धता की जांच की जाती है। KITM इन सभी मानकों को पूरा करता है, जिससे यह हमारे लिए एक आदर्श भागीदार बन गया है। उन्होंने यह भी बताया कि KITM पहले से ही विदेशी प्लेसमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है, जिससे उसकी विश्वसनीयता और बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसटीएफ/एएनटीएम कुमाऊं यूनिट सात पुलिस कार्मिक हुए डीजीपी प्रशस्ति डिस्क गोल्ड मेडल से सम्मानित,कुमाऊं क्षेत्र में विशिष्ट कार्य हेतु एसटीएफ टीम हुई सम्मानित,नशे व वन अपराध रोकथाम पर एसटीएफ/एएनटीएफ टीम कर रही बेहतरीन कार्य

MoU साइन होने के बाद, KITM ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “इस समझौते के माध्यम से KITM में होटल मैनेजमेंट में डिग्री एवं डिप्लोमा करने वाले छात्रों को अब अमेरिका, यू .के, न्यूज़ीलैंड और फ्रांस जैसे विभिन्न देशों में करियर बनाने का अवसर मिलेगा। यह हमारे कॉलेज के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।उन्होंने कहा की यह एमओयू हमारे छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में नई राहें खोलेगा।”

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम कॉलेज ने चलाया “1 तिरंगा 1 पौधा” मिशन, केआईटीएम के छात्र छात्राओं ने मुफ्त वितरित किए बीजयुक्त तिरंगे,देश भक्ति के साथ पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

इस साझेदारी से KITM के छात्रों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और सीधे अंतरराष्ट्रीय देशों में प्लेसमेंट मिलेगी। यह सहयोग KITM की उत्कृष्ट हॉस्पिटैलिटी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और छात्रों को वैश्विक करियर के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य को और मजबूत करता है।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles