20 हज़ार के ईनामी हिस्ट्रिसिटर नरी चंद को खटीमा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,वर्ष 2022 से चल रहा था फरार,आरोपी पर कोतवाली में दर्ज हैं आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के इनामी अपराधियों के गिरफ्तारी के निर्देश पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने 20 हजार के इनामी हिस्ट्रिसिटर नरी चंद को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त नरी चंद पर खटीमा कोतवाली में वन कर्मियों पर हमला,ट्रैक्टर चोरी,अवैध खनन,अवैध हथियार बरामदगी,मारपीट सहित कुल आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।अभियुक्त चंद 2022 से जहां फरार चल रहा था वही वर्तमान में नेपाल देश में छुपा हुआ था।वही खटीमा क्षेत्र में इनामी अभियुक्त के होने की खबर मिलने पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका टनकपुर प्रशासन के अनवरत प्रयासों से डेंगू का आंकड़ा शून्य की ओर ,ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में नालियों की तली झाड़ सफाई,दवाओं का अनवरत छिड़काव व बेहतर सफाई व्यवस्था के बूते संक्रमण मुक्त पालिका क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर नगर पालिका टनकपुर

हम आपको बता दे की ईनामी, वान्छित, वारण्ट, संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा वर्तमान में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को हिस्ट्रिसिटर इमामी अभियुक्त नरी चंद को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी अभियुक्त खटीमा कोतवाली में पंजीकृत FIR NO-374/2022 धारा 307/326/504.IPC में अभियुक्त नरीचन्द पुत्र स्व० जगत चन्द निवासी ग्राम कुटरा खटीमा थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर मामले में वांछित चल रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त वर्ष 2022 से खटीमा से फरार हो नेपाल देश में छुपा हुआ था।आरोपी वर्तमान में खटीमा कोतवाली का हिस्ट्रिसिटर था जिस पर वन कर्मियों पर हमला,अवैध खनन, ट्रैक्टर चोरी कर पैसे की मांग करना, अवैध असलाह बरामदगी, ट्रैक्टर लूट,,मारपीट सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।आरोपी को मुखबिर की सूचना पर दस नवंबर को खटीमा के देवकला से भुडा किसनी जाने वाली सड़क मार्ग से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ की छात्रा मनीषा धामी ने क्षेत्र का नाम किया रोशन,राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगता की 80 मीटर बाधा दौड़ में जीता गोल्ड मैडल,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभा के जोहर दिखा रहे बच्चे

वही 20000 के हिस्ट्रीसीटर अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल खटीमा मनोहर सिह दसोनी, कोतवाली,कांस्टेबल नवीन खोलिया, रोहित, मोनू आदि शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page