खटीमा कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी मामले का किया खुलासा,नानकमत्ता निवासी बाइक चोर चोरी की दो बाइक संग किया गिरफ्तार,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
खटीमा कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा

खटीमा(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत खटीमा कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नानकमत्ता निवासी एक बाइक चोर को चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है।

बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा वीर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा खटीमा कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि खटीमा क्षेत्र से चोरी हुई बाइकों के अनावरण को जल्द से जल्द किया जाए। चोरी के खुलासे हेतु पुलिस टीम का भी गठन किया गया था। खटीमा पुलिस ने बीते रोज झनकट निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास चेकिंग के दौरान खटीमा की तरफ से एक युवक को आते हुए देखा। पुलिस टीम को देखकर सकपका कर युवक जहां मुड़कर भागने लगा तो पुलिस टीम ने तत्परता के युवक को दबोच लिया।

पूछताछ में पकड़े गए नानकमत्ता जोगीठेर नगला निवासी 25 वर्षीय युवक सचिन सिंह राणा ने उसके पास मौजूद बैगर नंबर की स्पेंडर मोटरसाइकिल का चोरी का होना बताया।वही पुलिस टीम के गहनता से पूछताछ पर एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल भी उक्त बाइक चोर की निशान देही पर बरामद की गई। आरोपी बाइक चोर के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबद्ध में ली समीक्षा बैठक,सीएम ने पूर्णागिरी मेले में मुंडन हेतु जिला पंचायत द्वारा निर्धारित शुल्क को कम लिए जाने के दिए निर्देश

बाइक चोरी खुलासे में अहम भूमिका निभाने ने कोतवाल खटीमा नरेश चौहान,वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार,उप निरीक्षक पंकज सिंह महर, कॉन्स्टेबल नासिर खान,तपेन्द्र जोशी,दीपक कुमार शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles