खटीमा: लॉयन्स क्लब खटीमा द्वारा बेहद गरीब एवं अपाहिज लोगों को कंबलों का किया गया वितरित,संस्था अध्यक्ष जी डी जोशी के नेतृत्व में चला अभियान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- लॉयन्स क्लब खटीमा संस्था ने शीत ऋतु में बेहद गरीब लोगो को राहत देने हेतू कंबल वितरण अभियान चलाया।संस्था के अध्यक्ष जी डी जोशी के नेतृत्व में संस्था सदस्यों ने खटीमा नगर के आसपास के बेहद गरीब और अपाहिज लोगों को कंबल वितरित किए।

संस्था अध्यक्ष जोशी के अनुसार लॉयन्स क्लब खटीमा की यह पहल न केवल गरीब और अपाहिज लोगों की मदद करती है, बल्कि यह समाज में एक सकारात्मक संदेश भी फैलाती है।
इस पहल के तहत, लॉयन्स क्लब खटीमा के सदस्यों ने गरीब और अपाहिज लोगों को कंबल वितरित किए। इस दौरान, उन्होंने लोगों को गर्म कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री भी प्रदान की।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

संस्था के अनुसार इस पहल का मुख्य उद्देश्य गरीब और अपाहिज लोगों की मदद करना और उन्हें समाज के अन्य सदस्यों के साथ समान अवसर प्रदान करना है। लॉयन्स क्लब खटीमा के सदस्यों ने इस पहल को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की है और उन्हें इसके लिए पूरे समाज की ओर से धन्यवाद दिया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

इस पहल के बारे में लॉयन्स क्लब खटीमा के अध्यक्ष जी०डी०जोशी ने कहा, “हमें गरीब और अपाहिज लोगों की मदद करने का अवसर मिला है और हमें इस पर बहुत गर्व है। हमें उम्मीद है कि यह पहल समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाएगी और लोगों को गरीब और अपाहिज लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगी।”
इस कार्यक्रम सफल बनाने हेतु सचिव लॉयन अजय त्रिवेदी ,कोषाध्यक्ष लोइन ओशो अमीर,ज़ोन चैयरमैन लॉयन बसंत जोशी, लॉयन्स स्कूल के चैयरमैन लोइन अजय अग्रवाल आदि सदस्यों ने निःस्वार्थ सेवा की।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles