खटीमा: लॉयन्स क्लब खटीमा द्वारा बेहद गरीब एवं अपाहिज लोगों को कंबलों का किया गया वितरित,संस्था अध्यक्ष जी डी जोशी के नेतृत्व में चला अभियान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- लॉयन्स क्लब खटीमा संस्था ने शीत ऋतु में बेहद गरीब लोगो को राहत देने हेतू कंबल वितरण अभियान चलाया।संस्था के अध्यक्ष जी डी जोशी के नेतृत्व में संस्था सदस्यों ने खटीमा नगर के आसपास के बेहद गरीब और अपाहिज लोगों को कंबल वितरित किए।

संस्था अध्यक्ष जोशी के अनुसार लॉयन्स क्लब खटीमा की यह पहल न केवल गरीब और अपाहिज लोगों की मदद करती है, बल्कि यह समाज में एक सकारात्मक संदेश भी फैलाती है।
इस पहल के तहत, लॉयन्स क्लब खटीमा के सदस्यों ने गरीब और अपाहिज लोगों को कंबल वितरित किए। इस दौरान, उन्होंने लोगों को गर्म कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री भी प्रदान की।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं

संस्था के अनुसार इस पहल का मुख्य उद्देश्य गरीब और अपाहिज लोगों की मदद करना और उन्हें समाज के अन्य सदस्यों के साथ समान अवसर प्रदान करना है। लॉयन्स क्लब खटीमा के सदस्यों ने इस पहल को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की है और उन्हें इसके लिए पूरे समाज की ओर से धन्यवाद दिया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

इस पहल के बारे में लॉयन्स क्लब खटीमा के अध्यक्ष जी०डी०जोशी ने कहा, “हमें गरीब और अपाहिज लोगों की मदद करने का अवसर मिला है और हमें इस पर बहुत गर्व है। हमें उम्मीद है कि यह पहल समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाएगी और लोगों को गरीब और अपाहिज लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगी।”
इस कार्यक्रम सफल बनाने हेतु सचिव लॉयन अजय त्रिवेदी ,कोषाध्यक्ष लोइन ओशो अमीर,ज़ोन चैयरमैन लॉयन बसंत जोशी, लॉयन्स स्कूल के चैयरमैन लोइन अजय अग्रवाल आदि सदस्यों ने निःस्वार्थ सेवा की।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles