खटीमा(उत्तराखंड)- सामाजिक संस्था लायंस क्लब खटीमा के द्वारा अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किए जा रहे है।इसी कड़ी में लॉयन्स क्लब खटीमा द्वारा खटीमा के अभ्यास कोचिंग संस्थान में लगभग 200 बच्चों की आँखों की मुफ्त जांच की गई। जिसमें से लगभग 70%बच्चों की आंखों में कमी पाई गई।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के जोन चेयरमैन लॉयन बसंत जोशी ने विधिवत रूप से कार्यक्रम चेयरमैन लॉयन देवेंद्र भट्ट के नेतृत्व में क्लब के ही ऑप्थोलॉजिस्ट एवं सचिव लॉयन अजय त्रिवेदी के द्वारा सर्वप्रथम आंखों में होने वाली बीमारी एवम दृष्टिदोष के बारे में बच्चों को जानकारी दी एवं बच्चों की आँखों में होने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया।इसके साथ ही लगभग 200 बच्चो के मुफ्त में आई टेस्ट भी किए गए।
इस दौरान क्लब अध्यक्ष जी डी जोशी ने मुख्य अतिथि को उपहार के तौर पर पौधा भेंट कर पर्यावरण हेतु संदेश दिया।इस कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब के सभी सदस्य पदाधिकारी व कोचिंग सेंटर के शिक्षक गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।